स्व. राजामाता जी की पुण्यतिथि 25 को, बूथ स्तर तक कार्यक्रम आयोजित करेगा महिला मोर्चा

By दिनेश शुक्ल | Jan 19, 2021

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता राजमाता स्व. विजयराजे सिंधिया जी की पुण्यतिथि पर 25 जनवरी को भाजपा महिला मोर्चा बूथ स्तर तक आयोजन करेगा। महिला मोर्चा की बैठक में नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती माया नारोलिया ने इस अवसर पर आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रस्तुत की।

 

इसे भी पढ़ें: सेज यूनिवर्सिटी भोपाल और पब्लिक रिलेशन्स सोसायटी, भोपाल के बीच हुआ अनुबंध

स्व. राजामाता जी की पुण्यतिथि पर महिला मोर्चा द्वारा किए जाने वाले आयोजनों को लेकर मोर्चा की बैठक मंगलवार को पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आयोजित की गई। इस बैठक में महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती माया नारोलिया द्वारा 25 जनवरी को होने वाले कार्यक्रम की विस्तार से जानकारी दी गयी। साथ ही सभी जिला एवं मंडल अध्यक्षों को बूथ स्तर तक स्व. राजामाता जी की पुण्यतिथि पर होने वाले कार्यक्रमों के संबंध में निर्देशित किया गया।

 

इसे भी पढ़ें: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की केन्द्र सरकार से माँग, छतरपुर और दमोह में एम्स की तर्ज पर खोले अस्पताल

बैठक में पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती सीमा सिंह, महामंत्री भगवानदास सबनानी, सुश्री कविता पाटीदार ने उपस्थित मोर्चा पदाधिकारियों का मार्गदर्शन किया। बैठक में श्रीमती सुषमा जैन, सुश्री सरिता देशपाण्डे, श्रीमती शशि सिन्हो, श्रीमती बिल्किस जहां, श्रीमती शिवमणि मारण, श्रीमती भावना सिंह सहित मोर्चा पदाधिकारी उपस्थित थीं। कार्यक्रम का संचालन जिलाध्यक्ष श्रीमती हंसकुंवर राजपूत ने किया एवं आभार महामंत्री श्रीमती सविता यादव ने माना।


प्रमुख खबरें

विदेश ट्रिप के दौरान हो गए बीमार, तो ऐसे मिलेगी सस्ती मेडिकल सुविधाएं, इन बातों का रखें ध्यान

कौन हैं श्रीराम कृष्णन? जिन्हें ट्रंप ने बनाया AI सीनियर पॉलिसी एडवाइजर

Mahakumbh 2025: 50 हजार पुलिसकर्मी, एटीएस, STF, अभेद्य होगी महाकुंभ की सुरक्षा व्यवस्था

पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में कराया गया भर्ती