Seema Haider की मुश्किलें बढ़ी, पाकिस्तान के बाल अधिकार आयोग ने विदेश मंत्रालय से पत्र लिखकर मांगे उसके बच्चे

By रितिका कमठान | Jun 11, 2024

पाकिस्तान से बच्चों के साथ आकर भारत में अपने प्रेमी के साथ रहने वाली सीमा हैदर की मुश्किलें बढ़ने वाली है। पाकिस्तान के बाल अधिकार आयोग ने अब इस मामले में भारत के विदेश मंत्रालय को पत्र लिखा है। इस पत्र में मांग की गई है कि सीमा हैदर के बच्चों को सुरक्षित तरीके से वापस पाकिस्तान भेजा जाए। पाकिस्तानी मीडिया की मानें तो सीमा हैदर का पति गुलाम हैदर भी पाकिस्तान में है।

 

एआरवाई न्यूज के अनुसार, एनसीआरसी ने पाकिस्तान के विदेश कार्यालय को एक पत्र लिखकर हैदर के बच्चों की सुरक्षित वापसी की अपील की है। एआरवाई न्यूज़ की रिपोर्ट के अनुसार, सीमा हैदर के पति गुलाम हैदर पाकिस्तान में ही रहते हैं। पाकिस्तानी नागरिक सीमा अपने चार बच्चों के साथ भारत में सचिन मीना से शादी करने के इरादे से आई थी। सचिन मीना भारतीय नागरिक है, जिससे उसकी मुलाकात ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म PUBG मोबाइल के ज़रिए हुई थी।

 

पिछले साल मई में 27 वर्षीय महिला अपने बच्चों के साथ अवैध रूप से नेपाल के रास्ते भारत की सीमा पार कर सचिन मीना के साथ रहने लगी। दंपति ग्रेटर नोएडा में बस गए और साथ रहने लगे है। हालांकि, उनकी योजना तब विफल हो गई जब हैदर को 4 जुलाई, 2023 को बिना वीजा के भारत में प्रवेश करने के लिए गिरफ्तार कर लिया गया। सचिन को भी अवैध अप्रवासियों को शरण देने के लिए कानूनी परिणामों का सामना करना पड़ा, हालांकि बाद में उसे रिहा कर दिया गया। भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा कि मामले की "जांच चल रही है।" सीमा को अदालत में पेश किया गया और उसे जमानत मिल गई थी।

 

सीमा और भारत में उनके साथी सचिन मीना की पहली मुलाक़ात मोबाइल गेम PUBG खेलते समय हुई थी। उनका दावा है कि पिछली मुलाक़ात के दौरान उन्होंने काठमांडू में शादी कर ली थी। कराची में रहने वाले सीमा के पहले पति गुलाम हैदर ने एक भारतीय वकील की मदद से नोएडा के पारिवारिक न्यायालय में एक याचिका दायर की, जिसमें सचिन मीना से सीमा की शादी की वैधता को चुनौती दी गई। अपनी याचिका में गुलाम हैदर ने अपने बच्चों के धर्म परिवर्तन को भी चुनौती दी है।

 

गुलाम हैदर के वकील मोमिन मलिक का दावा है कि सीमा ने गुलाम हैदर से तलाक नहीं लिया है और सचिन के साथ उसकी शादी वैध नहीं है। शुरुआत में गुलाम हैदर ने अपने चार बच्चों की कस्टडी सुरक्षित करने के लिए एक प्रमुख पाकिस्तानी वकील और मानवाधिकार कार्यकर्ता अंसार बर्नी से सहायता मांगी। इसके बाद अंसार बर्नी ने भारत में अली मोमिन से संपर्क किया और उसे भारतीय अदालतों में कानूनी कार्यवाही शुरू करने के लिए पावर ऑफ अटॉर्नी दी। बता दें कि सीमा हैदर के पहले पति सऊदी अरब में कार्यरत थे, जब वह संयुक्त अरब अमीरात और नेपाल होते हुए भारत आयीं। महिला का पति पाकिस्तानी नागरिक गुलाम हैदर है जो पाकिस्तानी नागरिक है।

प्रमुख खबरें

क्रिकेटर Yuzvendra Chahal से तलाक की अफवाहों के बीच Dhanashree Verma का रिएक्शन, ट्रोलिंग पर बोली डांसर

Republic Day Parade 2025: गांवों तक पहुंचने की कोशिश, इन खास लोगों को किया गया है आमंत्रित

Lips Care In Winter: सर्दियों में फटे होंठ बिगाड़ रहे हैं आपकी खूबसूरती, ट्राई करें ये नुस्खा मिलेंगे सॉफ्ट लिप्स

Pushpa 2 Worldwide Collection | अल्लू अर्जुन की फिल्म की 35वें दिन धीमी हुई कमाई, यहां जानें इसकी बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट