Seema Haidar का चाचा और भाई Pak Army में, लखनऊ में एजेंट ने जैसे ही ISI को सौंपे दस्तावेज वैसे ही UP ATS ने सीमा-सचिन पर डाला घेरा

By नीरज कुमार दुबे | Jul 18, 2023

पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर और उसके भारतीय प्रेमी सचिन की कहानी लव स्टोरी है या जासूसी कांड, इसका पता लगाने के लिए एजेंसियां सक्रिय हो गयी हैं। हम आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश पुलिस के आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने नेपाल के रास्ते अवैध तरीके से भारत आई पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर के बारे में खुफिया एजेंसियों से प्राप्त ‘विशेष’ जानकारी के आधार पर सोमवार को उससे घंटों पूछताछ की थी। इसके बाद मंगलवार को भी सीमा और सचिन तथा उसके पिता से पूछताछ जारी है। सूत्रों ने बताया कि सोमवार को आतंकवाद-निरोधक दस्ता सीमा के अलावा उसके पति सचिन और ससुर नेत्रपाल को भी अपने कार्यालय ले गई और कई घंटे तक पूछताछ की। सूत्रों के अनुसार, सीमा हैदर देर शाम को एटीएस कार्यालय से बाहर निकली। मंगलवार को भी उसे सुबह बुलाया गया था।


पुलिस सूत्रों ने बताया है कि सोमवार दोपहर बाद एटीएस की टीम सीमा को लेने रबूपुरा स्थित उसके घर पहुंची थी तो उसके घर के सामने मीडिया का हुजूम होने की वजह से पीछे पड़ोसी के एक मकान की छत पर सीढ़ी लगाकर उन लोगों को निकाला गया और कोतवाली ले जाया गया था। उन्होंने बताया कि एटीएस के नोएडा कार्यालय में तीनों से घंटों पूछताछ की गई। सीमा से पूछताछ के लिए एटीएस के एसपी अभिषेक सिंह लखनऊ मुख्यालय से खुद पहुँचे हैं।


एटीएस ने दागे कई सवाल


पुलिस सूत्रों का दावा है कि खुफिया एजेंसी ने जानकारी दी है कि सीमा हैदर का चाचा पाकिस्तानी सेना में सूबेदार पद पर कार्यरत है और उसका भाई भी पाकिस्तान की सेना में कार्यरत है। उन्होंने बताया कि इस वजह से सीमा पर पाकिस्तानी जासूस होने का शक बढ़ता जा रहा है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि सुरक्षा एजेंसियां इस मामले पर कड़ी नजर रख रही है। एटीएस के कई सवाल हैं जैसे कि क्या सच में कराची की सीमा और सचिन पबजी पर मिले थे? पबजी पर जान-पहचान के बाद वह दोनों पहली बार कब और कहाँ मिले? सचिन के संपर्क में आने से पहले सीमा का बीता हुआ कल क्या था? सीमा ने पाकिस्तान के कराची में अपना घर बेचा और फिर शारजाह गयी और फिर वहां से काठमांडू और फिर भारत पहुँची। इस यात्रा के दौरान का विवरण क्या है? इन यात्राओं के दौरान सीमा ने किस-किस से मुलाकात की? मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक एटीएस सीमा और उसके चारों बच्चे के पासपोर्ट की पड़ताल भी कर रही है। साथ ही सीमा के यूएई और नेपाल के वीजा की भी जाँच हो रही है। लगातार बयान बदलने के चलते भी सीमा संदेह के घेरे में आ गयी है। उसके पास से मिले दस्तावेजो में उसके जन्म की तिथि अलग-अलग मिली है। इसके अलावा यह भी बताया जा रहा है कि गिरफ्तारी के समय सीमा ने बयान दिया था कि उसका भाई पाकिस्तान आर्मी में नहीं है, लेकिन जेल से रिहाई के बाद सीमा ने कहा है कि उसका भाई आसिफ पाकिस्तान सेना में है।

इसे भी पढ़ें: Uttar Pradesh ATS ने पाकिस्तानी नागरिक सीमा हैदर से लगातार दूसरे दिन पूछताछ की

हम आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश एटीएस द्वारा पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ‘इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस’ (आईएसआई) के एक संदिग्ध एजेंट को पड़ोसी देश में अपने आकाओं को ‘‘रक्षा प्रतिष्ठानों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी’’ प्रदान करने के आरोप में लखनऊ से गिरफ्तार करने के एक दिन बाद सीमा से पूछताछ का यह घटनाक्रम हुआ। साथ ही, एटीएस द्वारा पाकिस्तानी महिला से पूछताछ ऐसे समय में की गई है, जब ग्रेटर नोएडा में एक दक्षिणपंथी समूह ने धमकी दी है कि अगर अपने चार बच्चों के साथ अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने वाली सीमा हैदर को 72 घंटों के भीतर देश से बाहर नहीं निकाला गया तो वह विरोध प्रदर्शन करेगा।


वहीं, एक अल्पज्ञात समूह ने धमकी दी है कि अगर सीमा हैदर और उनके चार बच्चों को ‘‘72 घंटों के भीतर’’ देश से बाहर नहीं निकाला गया तो वे विरोध प्रदर्शन शुरू कर देंगे। सोमवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में खुद को समूह का राष्ट्रीय अध्यक्ष बताने वाले एक व्यक्ति ने दावा किया कि ‘‘सीमा एक जासूस है’’ और देश के खिलाफ ‘‘किसी साजिश का हिस्सा’’ है। 


यूपी पुलिस की प्रतिक्रिया


पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सीमा, सचिन और नेत्रपाल सिंह से एटीएस ने सोमवार को पूछताछ की तथा स्थानीय पुलिस इस प्रक्रिया में शामिल नहीं थी। एटीएस के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘राष्ट्रीय सुरक्षा से संबंधित संवेदनशील मामले में पूछताछ के नतीजे के आधार पर, पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है, या नहीं भी किया जा सकता है।’’ अधिकारी ने कहा कि स्थानीय पुलिस मामले की अलग से जांच कर रही है और अभी आरोप पत्र दाखिल नहीं किया है।


इस बीच, सीमा और सचिन की सुरक्षा व्यवस्था के बारे में पूछे जाने पर पुलिस उपायुक्त (ग्रेटर नोएडा) साद मियां खान ने बताया कि दोनों को कोई अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान नहीं की गई है। साद मियां खान ने कहा, ‘‘आठ जुलाई को दोनों के जेल से बाहर आने के बाद भीड़ को संभालने के लिए उस गांव में बड़ी संख्या में पुलिस तैनात की गई थी, जहां सचिन और सीमा वर्तमान में रहते हैं।’’ उधर, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (ग्रेटर नोएडा) अशोक कुमार ने कहा कि जिस इलाके में दोनों रहते हैं, वहां कानून-व्यवस्था की कोई समस्या नहीं है। अशोक कुमार ने कहा, ‘‘हम स्थिति पर लगातार नजर रख रहे हैं।’’


सीमा-सचिन के घर के आसपास का माहौल


उधर, सीमा हैदर व सचिन को हिरासत में लेने की बाद सचिन के घर के बाहर गली व मुख्य रास्ते पर अब भी मीडिया और आसपास के लोगों का जमावड़ा लगा हुआ है। पड़ोसी इस मामले में कुछ भी कहने से बच रहे हैं। फिलहाल घर पर सीमा के चार बच्चे, सचिन की मां, बहन और दादा मौजूद हैं। इस बीच, पड़ोस में यह भी चर्चा है कि सीमा और सचिन ने घर पर ही शादी कर ली है। शादी के बाद खुशी में डांस करते हुए सीमा का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।


सिंध में हिंदू दहशत में


दूसरी ओर, सीमा हैदर के भारत जाने से जुड़े घटनाक्रम को लेकर सिंध प्रांत में हिंदुओं को निशाना बनाये जाने पर एक प्रमुख पाकिस्तानी मानवाधिकार कार्यकर्ता ने आवाज उठाई है और सरकार से हिंदू मंदिरों पर हमला करने वालों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की मांग की है। पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों के मुद्दे उठाने वाले पाकिस्तान देरावर इत्तेहाद संगठन के प्रमुख शिव काछी ने कहा कि काशमोर के घौसपुर में रविवार को एक मंदिर पर हमला सिंध में पाकिस्तानी हिंदुओं की अग्निपरीक्षा की शुरुआत लगता है। हम आपको बता दें कि कुछ डकैतों ने रविवार को सिंध प्रांत के काशमोर इलाके में एक हिंदू मंदिर पर रॉकेट लांचर से हमला कर दिया था। इससे कुछ दिन पहले काशमोर और घोटकी इलाकों में डकैतों ने सीमा के भारतीय व्यक्ति से ‘प्रेम’ में भारत जाने से जुड़े घटनाक्रम के बदले में हिंदू पूजास्थलों और समुदाय के सदस्यों पर हमले की धमकी दी थी। शिव काछी ने कहा, ‘‘नदी घाटी वाले इलाकों में छिपकर रहने वाले डकैत रोजाना लाइव वीडियो जारी करके सीमा मामले का बदला लेने के लिए हिंदुओं को मारने, अगवा करने, उनके परिवार की महिलाओं का उत्पीड़न करने तथा उनके पूजास्थलों एव घरों पर हमले करने की धमकी दे रहे हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘सीमा ने जो किया गलत है, लेकिन इसका हिंदुओं से क्या लेना-देना है? वह मुस्लिम महिला है जिसने व्यक्तिगत फैसला किया। सिंध में हिंदुओं को निशाना क्यों बनाया जाना चाहिए?''

प्रमुख खबरें

Hair Growth Toner: प्याज के छिलकों से घर पर बनाएं हेयर ग्रोथ टोनर, सफेद बाल भी हो जाएंगे काले

Vivo x200 Series इस दिन हो रहा है लॉन्च, 32GB रैम के अलावा जानें पूरी डिटेल्स

Kuber Temples: भारत के इन फेमस कुबेर मंदिरों में एक बार जरूर कर आएं दर्शन, धन संबंधी कभी नहीं होगी दिक्कत

Latur Rural विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने किया दशकों तक राज, बीजेपी को इस चुनाव में अपनी जीत का भरोसा