भारत में बढ़ते कोरोना वायरस को देखते हुए इस कंपनी ने शुरू की ये मुहिम

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 18, 2020

नोएडा। भारत में कोरोनावायरस जिस तरह से फैलता जा रहा है उसके चलते यह हम सब के लिए अत्यावश्यक हो गया है हम अपने आसपास मौजूद लोगों को इस वायरस, इसके असर और इसके बचने के लिए सावधानियों के बारे में जागरुक करें। दिल्ली एनसीआर की कंपनी स्पाईडी मैनेज (अपार्टमेंट मैनेजमेंट एपे ) ने पहल करते हुए एक सप्ताह की मुहिम शुरु की है जिसके तहत ऊचं ी रिहाइशी इमारतो ंके सुरक्षा गार्डों को एल्कोहल आधारित सेनिटाइज़र दिए जाएंगे और उन्हें इस बारे में जागरुक भी किया जाएगा।  

इसे भी पढ़ें: Google ने अपने इस प्लेटफॉर्म के लिए करण बाजवा को बनाया MD

एक सप्ताह की यह पहली मुहिम नोएडा के 7ग सेक्टरों में चलेगी। पहले दिन स्पाईडे मैनेज नोएडा के सिविटेक स्टाडिया, डैस्नैक और गोल्फसिटी (प्लॉट नंबर 11) अपार्टमेटों में 60 गार्डों को प्रशिक्षित किया गया। स्पाईडी मैनेज टीम ने गार्डों को दिखाया कि अपने हाथ कैसे धोएं तथा उन्हें सेनिटाइज़र दिए ताकि व प्रवेश व निकासी गेट पर इस्तेमाल किए जा सकें और गार्ड सुरक्षित रहें। 

 

स्पाईडी मैनेज दिल्ली एनसीआर की कई ऊचीं इमारतों में डिजिटल सुरक्षा, प्रबंधन/ प्रशासकीय कार्यों में सहयोगी है। कंपनी ने इन इमारतों की सुरक्षा करने वाले कर्मचारियो ं को ध्यान में रखकर यह कदम उठाया है।  

इसे भी पढ़ें: खुलते ही धड़ाम से गिरा बाजार, सेंसेक्स 1200 अंकों से ज्यादा लुढ़का

स्पाईडी मैनेज के चेयरमैन श्री भक्त मोहन पुन ने कहा, ''ऊंची इमारतों के प्रवेश व निकासी द्वार ऐसे स्थल होते हैं जहां बड़ी तदाद में लोगों का आना−जाना लगा रहता है इसलिए अगर इसे गंभीरता से नहीं लिया गया तो वायरस फैलने का जोखिम बढ़ जाता है। गेट सभंल रहे गार्डों को बाकी जनता के मुकाबले ज्यादा जोखिम रहता है और उनमें जागरुकता भी कम है। चूंकि हम गार्डों और एस्टेट स्टाफ के साथ करीबी से काम करते हैं इसलिए बतौर कॉर्पोरेट यह हमारा फर्ज़ है कि हम उन्हें प्रशिक्षित भी करें और जागरुक भी बनाएं।'' 

 

इस कॉन्सप्ट को समझाते हुए श्री पुन ने बताया कि ऊचीं इमारतों वाले अपार्टमेंट सघन आबादी वाले इलाके होते हैं इसलिए कोरोनावायरस से निपटने में ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है।  

 

इसे भी पढ़ें: कोरोना वायरस के कारण ताजमहल बंद! ट्रैवल्स कंपनियों ने जताया ऐतराज

 कंपनी ने खास तौर पर गेट युक्त रिहाइशी इलाकों के लिए परामर्श सामग्री तैयार की है जिसे एपे , सोशल मीडिया, न्यजू लैटर व निजी सम्पर्कों द्वारा पहुंचाया जा रहा है। कंपनी का मानना है कि अपने संरक्षकों ग्राहकों व आम जनता को जागरुक रखना उसका दायित्व है।  

प्रमुख खबरें

Karoline Leavitt कौन हैं ? ये लड़की 27 साल की उम्र में बनने जा रही हैं US White House की सबसे युवा प्रेस सचिव

आतंकवादी अब अपने घरों में असुरक्षित महसूस कर रहे हैं: प्रधानमंत्री मोदी

राष्ट्रपति मुर्मू ने झांसी के अस्पताल में आग लगने की घटना को हृदयविदारक बताया

दिल्ली के गोकुलपुरी में पेट्रोल पंप पर गोलीबारी में एक कर्मचारी घायल