लंदन जैसे हमलों को रोकने के लिए कनॉट प्लेस में लगाए गए अवरोधक

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 21, 2017

दिल्ली पुलिस को खुफिया सूचना मिली है कि कुछ आतंकवादी संगठन यहां कनॉट प्लेस में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह के दौरान 'लंदन हमले जैसा हमला' करने का षड़यंत्र रच रहे हैं। लंदन में हाल में हुए हमले की शैली में दिल्ली में हमला करने की आतंकवादी संगठनों की साजिश की सूचना के मद्देनजर पुलिस ने कनॉट प्लेस की ओर जाने वाली सड़कों के प्रवेश बिंदुओं पर अवरोधक के रूप में बसें खड़ी की हैं।

उल्लेखनीय है कि लंदन में हाल में एक व्यक्ति ने लोगों की भीड़ में वैन घुसा दी थी। सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने केवल पैदल यात्रियों के गुजरने के लिए कुछ जगह छोड़ी है। उन्होंने बताया कि ऐसा यह सुनिश्चित करने के लिए किया गया है कि यदि कोई वाहन इलाके में प्रवेश करने की कोशिश करता भी है तो वह केवल खाली बसों से टकराएगा। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि सतर्कता बढ़ाने के लिए इलाके के आसपास तीन चरणीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है। हर प्रकार की संदिग्ध गतिविधि पर गिद्ध जैसी नजर रखने के लिए कुछ इमारतों पर स्नाइपरों को तैनात किया गया है। पुलिस को यह सूचना मिली थी कि इस समारोह को बाधित करने के लिए लंदन हमले की शैली में हमला किए जाने की साजिश रची जा रही है।

 

इस समारोह में राष्ट्रपति पद के लिए राजग उम्मीदवार राम नाथ कोविंद, केंद्रीय मंत्री एम वेंकैया नायडू और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद मुख्यमंत्री समेत कई गणमान्य हस्तियां भाग ले रही हैं। इस समारोह में करीब 10000 लोगों ने भाग लिया।

 

उत्तरी लंदन की फिंसबरी पार्क मस्जिद के निकट हाल में एक व्यक्ति ने मुस्लिम समुदाय के लोगों में उस समय वैन घुसा दी थी जब वे नमाज पढ़कर मस्जिद से बाहर आ रहे थे।

 

प्रमुख खबरें

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी

Kazakhstan Plane Crash पर आया रूस का बयान, मार गिराए जाने के दावे पर जानें क्या कहा?