पाकिस्तान में सुरक्षा बलों ने पांच आतंकवादियों को मार गिराया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 30, 2017

लाहौर। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में सुरक्षा बलों ने सुरक्षा एजेंसियों और महत्वपूर्ण इमारतों को निशाना बनाने की साजिश रच रहे अल कायदा और तालिबान के पांच आतंकवादियों को आज मार गिराया। पंजाब पुलिस के आतंकवाद रोधी विभाग (सीटीडी) के अनुसार सुरक्षा बलों को गुजरात जिले के गुंजाह में आठ आतंकवादियों के छुपे होने की सूचना मिली थी। यह क्षेत्र लाहौर से करीब 150 किलोमीटर की दूरी पर है। आतंकवादी गुजरात और खारियां में बड़े आतंकी हमले करने की साजिश रच रहे थे।

 

सीटीडी के प्रवक्ता के मुताबिक, ‘‘सीटीडी के एक दल ने पुलिस के साथ आतंकवादियों के ठिकाने पर तड़के छापा मारा और उन्हें आत्मसमर्पण करने के लिए कहा लेकिन आतंकवादियों ने गोलियां चला दीं। छापा मारने वाले दल ने इसके बाद जवाबी कार्रवाई करते हुए गोलियां चलाईं और पांच आतंकवादियों को मार गिराया। अंधेरे का फायदा उठाते हुए तीन आतंकवादी भागने में सफल रहे।’’ उन्होंने बताया कि आतंकवादी अल कायदा और तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान से ताल्लुक रखते थे। सीटीडी को आतंकवादियों के पास से बड़ी संख्या में हथियार बरामद हुए हैं।

 

प्रमुख खबरें

इजराइल ने अपना हिसाब चुकता कर लिया, लेकिन युद्ध अभी खत्म नहीं हुआ है: प्रधानमंत्री नेतन्याहू

अमेरिका: बाइडन और हैरिस ने सिनवार की मौत को गाजा में युद्ध समाप्ति के लिए मौका बताया

एलडीएफ ने वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वरिष्ठ भाकपा नेता मोकेरी को मैदान में उतारा

राजग राष्ट्रीय प्रगति को आगे बढ़ाने, गरीबों को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध: मोदी