By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 12, 2024
मुंबई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को अहमदाबाद-मुंबई सेंट्रल के व्यस्त मार्ग पर दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस को मंगलवार को हरी झंडी दिखाएंगे। पश्चिम रेलवे (डब्ल्यूआर) ने सोमवार को बयान में कहा कि मोदी सुबह नौ बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अहमदाबाद-मुंबई सेंट्रल सुपरफास्ट ट्रेन के उद्घाटन के साथ-साथ अहमदाबाद-जामनगर वंदे भारत एक्सप्रेस के ओखा तक विस्तार को हरी झंडी दिखाएंगे।
अधिकारियों ने कहा कि अहमदाबाद-मुंबई सेंट्रल वंदे भारत एक्सप्रेस की बुकिंग यात्री आरक्षण प्रणाली काउंटर और आईआरसीटीसी वेबसाइट पर उसी दिन शुरू होगी और नियमित सेवाएं 13 मार्च से शुरू होंगी। सुपरफास्ट ट्रेन में वातानुकूलित चेयर कार (कुर्सीयान) और एक्जीक्यूटिव चेयर कोच शामिल होंगे। दोनों शहरों के बीच 500 किमी से अधिक की दूरी छह घंटे से भी कम समय में तय की जाएगी। यह दो वाणिज्यिक केंद्रों के बीच दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस होगी। दोनों शहरों के बीच पहली वंदे भारत ट्रेन 2022 में शुरू की गई थी।