दूसरा क्रिकेट टेस्ट मैच: ऑलराउंडर विजय शंकर टीम में शामिल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 21, 2017

नयी दिल्ली। तमिलनाडु के ऑलराउंडर विजय शंकर को श्रीलंका के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है। भुवनेश्वर कुमार और सीनियर ओपनर शिखर धवन को उनकी निजी वजहों से शामिल नहीं किया गया है। नागपुर में 24-28 नवंबर तक खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट के लिए 14 सदस्यीय दल की घोषणा की गयी है। अपनी शादी के कारण भुवनेश्वर अगले दो टेस्टों के लिए उपलब्ध नहीं होंगे।

शिखर भी निजी कारण से दूसरे टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। बीसीसीआई की एक विज्ञप्ति में कहा गया, ‘‘बीसीसीआई सूचित करना चाहता है कि भुवनेश्वर कुमार और शिखर धवन को भारतीय टेस्ट टीम में शामिल नहीं किया गया है । दोनों ने चयनकर्ताओं और टीम प्रबंधन से निजी कारणों से नाम शामिल नहीं करने का अनुरोध किया था।’’ भारतीय टेस्ट टीम के सदस्यों के नाम इस प्रकार हैं: विराट कोहली (कप्तान), के एल राहुल, एम विजय, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक रहाणे (उपकप्तान), रोहित शर्मा, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, इशांत शर्मा, विजय शंकर।

 

प्रमुख खबरें

पूर्व PM मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में दिल्ली के AIIMS में ली अंतिम सांस

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी