शेयर मूल्य में गड़बड़ी करने वाली इकाइयों पर नजरः सेबी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 11, 2017

भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) का मानना है कि हजारों की संख्या में इकाइयां कर बचाने के लिए प्रतिभूति कानून का उल्लंघन कर रही हैं। ऐसे में सेबी ने उन सभी सूचीबद्ध कंपनियों, उनके निदेशकों आदि के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी की है जो शेयर मूल्यों में हेरफेर कर रही हैं।

 

इसके अलावा नियामक लाभार्थियों तथा इस तरह के व्यापार में सहयोग देने वालों का पूरा ब्योरा आगे और कार्रवाई के लिए आयकर विभाग से साझा करेगा। सूत्रों ने बताया कि इस बारे में एक प्रस्ताव सेबी के बोर्ड के समक्ष इसी सप्ताह रखा जाएगा। इसके बाद उन कंपनियों के शेयरों का विश्लेषण किया जाएगा जिनके बारे में कर विभाग से जानकारी मिली है। सूत्रों ने कहा कि विश्लेषण से पता चलता है कि विभिन्न श्रेणियों में करीब 32,000 इकाइयों की पहचान आगे की जांच के लिए की गई है। ऐसे मामले जिनमें सेबी मूल्य में हेरफेर के आरोप को स्थापित नहीं कर पाएगा, उनमें नियामक कर विभाग से अतिरिक्त प्रमाण देने को कहेगा।

प्रमुख खबरें

मिजोरम के 118 गांव वर्षभर आवाजाही लायक सड़कों से नहीं जुड़े: राज्यपाल

नौका-नौसैन्य पोत की टक्कर: लापता सात वर्षीय लड़के का शव मिला, मृतक संख्या बढ़कर 15 हुई

Assam Police Arrests Terror Suspects | असम पुलिस ने बहु-राज्यीय अभियान में 8 संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार किया

Delhi Assembly Polls | दिल्ली के पूर्व बस मार्शल विधानसभा चुनाव लड़ेंगे, 5 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम घोषित