सेबी ने एचडीएफसी लि. की अनुषंगी एचडीएफसी प्रॉपर्टी वेंचर्स के स्वामित्व में बदलाव को मंजूरी दी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 28, 2022

नयी दिल्ली, 27 जुलाई।  बाजार नियामक सेबी ने एचडीएफसी लि. की पूर्ण अनुषंगी एचडीएफसी प्रॉपर्टी वेंचर्स लि. के नियंत्रण में बदलाव को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है। एचडीएफसी लिमिटेड के एचडीएफसी बैंक के साथ विलय के बाद नियंत्रण में बदलाव होगा। उल्लेखनीय है कि एचडीएफसी बैंक और उसकी मूल कंपनी हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन (एचडीएफसी) को प्रस्तावित विलय के लिये अपने-अपने निदेशक मंडलों से अप्रैल में मंजूरी मिल गयी थी।

एचडीएफसी लि. ने बुधवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा, ‘‘भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) ने एचडीएफसी लिमिटेड की पूर्ण अनुषंगी एचडीएफसी प्रॉपर्टी वेंचर्स लिमिटेड के नियंत्रण में बदलाव के लिये अपनी सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है...।’’ इसी महीने, एचडीएफसी बैंक को भारतीय रिजर्व बैंक से प्रस्तावित विलय की मंजूरी मिली। पेंशन कोष नियामक एवं विकास प्राधिकरण (पीएफआरडीए) ने 16 जुलाई को दोनों वित्तीय इकाइयों के विलय प्रस्ताव को मंजूरी दे दी थी।

प्रमुख खबरें

पूर्व PM मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में दिल्ली के AIIMS में ली अंतिम सांस

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी