सेबी ने जी-लाइफ इंडिया डेवलपर्स के पैसे जुटाने पर लगाई रोक

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 31, 2018

नयी दिल्ली। गैर-कानूनी निवेश योजनाओं के खिलाफ शिकंजा कसते हुए सेबी ने जी-लाइफ इंडिया डेवलपर्स और कोलोनाइजर्स एवं उनके निदेशकों को जनता से पैसे जुटाने पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है। बाजार नियामक ने एक लेख पर स्वत: संज्ञान लेते हुए यह कदम उठाया। इसमें कहा गया था कि जी - लाइफ इंडिया डेवलपर्स द्वारा पूंजी जुटने की गतिविधियां रीयल एस्टेट कारोबार की आड़ में संचालित की गई थी। सेबी ने पाया कि कंपनी बाजार नियामक से आवश्यक पंजीकरण लिए बिना सामूहिक निवेश योजनाओं के माध्यम से निवेशकों से धन जुटा रही थी। 

 

नियामक ने आदेश में कहा कि प्रथम दृष्टया मार्च 2015 में कंपनी ने योजनाओं के जरिए 23.5 करोड़ रुपये जुटाए। सेबी के पूर्णकालिक सदस्य जी महालिंगम ने कहा कि कंपनी उसके द्वारा मांगी गई जानकारी जमा करने में नाकाम रही है।

प्रमुख खबरें

इजराइल ने अपना हिसाब चुकता कर लिया, लेकिन युद्ध अभी खत्म नहीं हुआ है: प्रधानमंत्री नेतन्याहू

अमेरिका: बाइडन और हैरिस ने सिनवार की मौत को गाजा में युद्ध समाप्ति के लिए मौका बताया

एलडीएफ ने वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वरिष्ठ भाकपा नेता मोकेरी को मैदान में उतारा

राजग राष्ट्रीय प्रगति को आगे बढ़ाने, गरीबों को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध: मोदी