सीटें हुईं डबल फिर भी करारी हार, नई सपा के नारे से भी जनता रही खफा, कहां रह गई कमी

By अभिनय आकाश | Mar 10, 2022

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव नतीजों की तस्वीर लगभग साफ हो गई है। योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी फिर से एक बार पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है। वहीं तीन सीटों पर जीत के दावे करने वाली समाजवादी पार्टी को एक बार फिर से विपक्ष में बैठना पड़ेगा। बेरोजगारी, मंहगाई और छुट्टा जानवरों की समस्याओं को उठाने और मुफ्त बिजली जैसे लुभावने वादे करने के बाद भी अखिलेश यादव आम जनता का भरोसा जीतने में कामयाब नहीं हो सके। लेकिन सपा अपनी सीटें जरूर दोगुनी करने में सफल हो गई है। ऐसे में आइए जानते हैं कि सीटें डबल करने के बावजूद क्यों समाजवादी पार्टी मुकाबले में पीछे रह गई? 

इसे भी पढ़ें: Up Election: शुरुआती रुझानों में BJP को बढ़त, सोशल मीडिया पर ट्रेंड होने लगे मुनव्वर राना

2017 में समाजवादी पार्टी को 21.8 फीसदी वोट शेयर मिले थे। लेकिन इस बार पार्टी के वोट शेयर में 10 फीसदी का इजाफा किया है। सपा को करीब 32 फीसदी वोट शेयर मिला है। 2017 के मुकाबले सपा के जनाधार में बड़ा इजाफा देखने को मिला है। इसकी बड़ी वजह से बसपा के जनाधार का लगातार सिमटना है। वहीं समाजवादी पार्टी बसपा के वोट शेयर को अपने पक्ष में करने में कामयाब रही है।  

इसे भी पढ़ें: UP Election Results: पिछड़ने के बावजूद केशव मौर्य का ट्वीट, सिराथू में भारी अंतर से खिलेगा कमल

अखिलेश यादव ने इस बार के चुनाव को लेकर नई सपा का नारा दिया था और बीजेपी व विरोधियों द्वारा गढ़ी गई अपनी पुरानी छवि को तोड़ने की कोशिश की। सपा को गुंडों की पार्टी मायावती के तरफ से दशकों से कहा जाता रहा है। इसी क्रम में बीजेपी भी लगातार हमलावर रही। ऐसे में सपा की ओर से जेल में बंद कुछ नेताओं और दागी-बाहुबली प्रत्याशियों को उतारना आत्मघाती साबित हुआ। 

इसे भी पढ़ें: मोदी-योगी के खिलाफ हुंकार भरने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य काफी पीछे, दारा सिंह चौहान भी पिछड़े

साल 2008 में हुए अहमदाबाद सीरीयल धमाकों में एक सपा नेता के बेटे को दोषी पाए जाने के बाद भाजपा ने समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव को चौतरफा घेरना शुरू कर दिया। भाजपा ने आतंकी के पिता के साथ अखिलेश की तस्वीर दिखाते हुए उन्हें आतंकियों का हमदर्द बताया। पीएम मोदी से लेकर सीएम योगी तक ने इस मुद्दे पर अखिलेश यादव को घेरना शुरू कर दिया।  

प्रमुख खबरें

कैंसर का खतरा होगा कम, बस रोजाना करें ये 5 योग

Maneka Gandhi और अन्य कार्यकर्ताओं ने बिहार सरकार से पशुओं की बलि पर रोक लगाने का आग्रह किया

ना मणिपुर एक है, ना मणिपुर सेफ है... Mallikarjun Kharge ने बीजेपी पर साधा निशाना

AAP में शामिल हुए Anil Jha, कैलाश गहलोत के इस्तीफे के सवाल को Arvind Kejriwal ने मुस्कुराकर टाला