Jharkhand में INDIA bloc के बीच हुआ सीटों का बंटवारा, जानें कौन कितनी सीटों पर लड़ेगा चुनाव

By अंकित सिंह | Nov 02, 2024

विपक्ष के इंडिया गुट ने शनिवार को आगामी झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए अपने सीट-बंटवारे के फॉर्मूले को अंतिम रूप दे दिया। समझौते के मुताबिक, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) 43 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, जबकि कांग्रेस 30 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी. राष्ट्रीय जनता दल (राजद) छह सीटों पर चुनाव लड़ेगी और वाम दल तीन सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेंगे, जिनमें निरसा, सिंदरी और बगोदर शामिल हैं।

 

इसे भी पढ़ें: मतदाताओं को 'रिश्वत' जैसी गारंटी की सियासत पर उठते सवालों का जवाब आखिर देगा कौन, पूछते हैं लोग!


सीट बंटवारे के फॉर्मूले के तहत धनवार, छत्रपुर और विश्रामपुर विधानसभा सीटों पर इंडिया ब्लॉक के उम्मीदवारों के बीच दोस्ताना मुकाबला होगा। धनवार सीट पर बीजेपी ने अपने वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद बाबूलाल मरांडी को चुनावी मैदान में उतारा है। झामुमो महासचिव विनोद पांडे ने पत्रकारों से कहा कि झामुमो, कांग्रेस, राजद और सीपीआई-एमएल इंडिया ब्लॉक के तहत संयुक्त रूप से झारखंड चुनाव लड़ रहे हैं। तीन सीटों - छतरपुर, बिश्रामपुर और धनवार को छोड़कर - गठबंधन में सभी निर्वाचन क्षेत्रों के लिए सीट-बंटवारे की व्यवस्था तय हो गई है। झामुमो ने धनवार सीट पर सीपीआई-एमएल के साथ दोस्ताना मुकाबला करने का फैसला किया है।

 

इसे भी पढ़ें: History of Jharkhand: देश का 15वां सबसे बड़ा राज्य है झारखंड, हमेशा बनी रहती है राजनीतिक अस्थिरता


झारखंड में 82 सदस्यीय विधानसभा के लिए दो चरणों में 13 और 20 नवंबर को चुनाव होगा और वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी। झामुमो ने अपने उम्मीदवारों की पहली सूची पहले ही जारी कर दी है, जिसमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बरहेट विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि उनकी पत्नी कल्पना मुर्मू सोरेन गांडेय विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रही हैं। सोरेन ने पहले कहा था कि इंडिया ब्लॉक आगामी विधानसभा चुनाव मिलकर लड़ेगा और कांग्रेस और झामुमो 81 में से 70 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेंगे।

प्रमुख खबरें

Waqf land dispute: सीएम सिद्धारमैया का आदेश, किसानों को दिए गए नोटिस लिए जाएंगे वापस

कोई आपकी कॉल को रिकॉर्ड तो नहीं कर रहा? नजरअंदाज करना पड़ सकता है भारी

Fadnavis ने सत्तारूढ़ दलों के प्रत्याशियों को पैसे भेजने संबंधी पवार की टिप्पणी को खारिज किया

बसपा की वजह से भाजपा और सपा की नींद उड़ी, ध्यान बांटने के लिए नारे गढ़ रहे : Mayawati