मुंबई की 36 विधानसभा सीट के लिए सीट बंटवारे के फॉर्मूला 99 प्रतिशत तय हो चुका है: संजय राउत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 26, 2024

शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत ने रविवार को कहा कि महा विकास आघाडी (एमवीए) के घटक दलों के बीच मुंबई की 36 विधानसभा सीट के बंटवारे का फॉर्मूला 99 प्रतिशत तय हो चुका है।

एमवीए में शिवसेना (यूबीटी), कांग्रेस और शरद पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) शामिल हैं। राउत ने कहा, मुंबई की सभी विधानसभा सीट के बंटवारे का फॉर्मूला 99 प्रतिशत तय हो चुका है। कोई भी विवरण नहीं बताएगा। मैं कह सकता हूं कि मुंबई की सभी सीटों के बंटवारे पर चर्चा पूरी हो चुकी है।

उन्होंने कहा, एमवीए के घटक दलों के बीच मुख्यमंत्री समेत किसी भी पद को लेकर कोई विवाद नहीं है। शेष महाराष्ट्र के लिए सीट बंटवारे के फॉर्मूले पर अगले दौर की चर्चा 27 अगस्त से शुरू होगी।

प्रमुख खबरें

गलतफहमी पैदा करना सही नहीं... छगन भुजबल को लेकर अजित पवार ने तोड़ी चुप्पी

ब्रिटेन ने खालिस्तानियों को ब्रिटेन का आश्वसासन, भारतीय एजेंसियों के उत्पीड़न के आरोपों पर कहा- हम धमकियों को बर्दाश्त नहीं करते

Pooja Khedkar Case: दिल्ली हाईकोर्ट से पूजा खेडकर को बड़ा झटका, खारिज हुई जमानत याचिका

चुनाव नियमों में सरकार ने अब कर दिया कौन सा बड़ा बदलाव, भड़क गया विपक्ष, क्या इससे कोई गड़बड़ी होने की आशंका है?