मुंबई की 36 विधानसभा सीट के लिए सीट बंटवारे के फॉर्मूला 99 प्रतिशत तय हो चुका है: संजय राउत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 26, 2024

शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत ने रविवार को कहा कि महा विकास आघाडी (एमवीए) के घटक दलों के बीच मुंबई की 36 विधानसभा सीट के बंटवारे का फॉर्मूला 99 प्रतिशत तय हो चुका है।

एमवीए में शिवसेना (यूबीटी), कांग्रेस और शरद पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) शामिल हैं। राउत ने कहा, मुंबई की सभी विधानसभा सीट के बंटवारे का फॉर्मूला 99 प्रतिशत तय हो चुका है। कोई भी विवरण नहीं बताएगा। मैं कह सकता हूं कि मुंबई की सभी सीटों के बंटवारे पर चर्चा पूरी हो चुकी है।

उन्होंने कहा, एमवीए के घटक दलों के बीच मुख्यमंत्री समेत किसी भी पद को लेकर कोई विवाद नहीं है। शेष महाराष्ट्र के लिए सीट बंटवारे के फॉर्मूले पर अगले दौर की चर्चा 27 अगस्त से शुरू होगी।

प्रमुख खबरें

Chhath Mahaparva 2024: छठ पूजा पर ग्रह-गोचर का बन रहा शुभ संयोग

बीच चुनाव हार्वर्ड यूनिवर्सिटी ने ले लिया ऐसा फैसला, इतिहास में पहली बार कमला हैरिस के लिए...

फिर मिलेगा Subsidy वाला आटा और चावल, सरकार ने शुरू किया नया चरण

महिलाओं के लिए अच्छी खबर, एमपी की मोहन सरकार ने बढ़ाया आरक्षण, अबकी बार किया 35% पार