मुंबई की 36 विधानसभा सीट के लिए सीट बंटवारे के फॉर्मूला 99 प्रतिशत तय हो चुका है: संजय राउत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 26, 2024

शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत ने रविवार को कहा कि महा विकास आघाडी (एमवीए) के घटक दलों के बीच मुंबई की 36 विधानसभा सीट के बंटवारे का फॉर्मूला 99 प्रतिशत तय हो चुका है।

एमवीए में शिवसेना (यूबीटी), कांग्रेस और शरद पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) शामिल हैं। राउत ने कहा, मुंबई की सभी विधानसभा सीट के बंटवारे का फॉर्मूला 99 प्रतिशत तय हो चुका है। कोई भी विवरण नहीं बताएगा। मैं कह सकता हूं कि मुंबई की सभी सीटों के बंटवारे पर चर्चा पूरी हो चुकी है।

उन्होंने कहा, एमवीए के घटक दलों के बीच मुख्यमंत्री समेत किसी भी पद को लेकर कोई विवाद नहीं है। शेष महाराष्ट्र के लिए सीट बंटवारे के फॉर्मूले पर अगले दौर की चर्चा 27 अगस्त से शुरू होगी।

प्रमुख खबरें

दोस्त इजरायल के लिए भारत ने कर दिया बड़ा काम, देखते रह गए 193 देश

Nawada Fire: CM Nitish के निर्देश के बाद पुसिल का एक्शन, 16 लोगों को किया गिरफ्तार, पीड़ितों के लिए मुआवजे की मांग

Ukraine पहुंचे भारत के हथियार, रूस हो गया इससे नाराज, विदेश मंत्रालय ने मीडिया रिपोर्ट को बताया भ्रामक

Waqf Board case: आप विधायक अमानतुल्लाह खान की याचिका, दिल्ली हाईकोर्ट ने ईडी से रिपोर्ट मांगी