Go First की उड़ाने रद्द होने पर बोले सिंधिया, DGCA ने एयरलाइन को जारी किया नोटिस

By अभिनय आकाश | May 02, 2023

वाडिया ग्रुप की एयरलाइन कंपनी गो फर्स्ट की हालत खस्ता हो गई है। एयरलाइन के पास कैश खत्म हो गया है। इस वजह से वो ऑयल मार्केटिंह कंपनियों के बकाये का भुगतान नहीं कर पा रही है। इन कंपनियों ने उसे तेल देने से इनकार कर दिया है। अब इसको लेकर नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि गो फर्स्ट को अपने इंजनों के संबंध में महत्वपूर्ण आपूर्ति श्रृंखला के मुद्दों का सामना करना पड़ा है। भारत सरकार हर संभव तरीके से एयरलाइन की सहायता कर रही है। इस मुद्दे को शामिल हितधारकों के साथ भी उठाया गया है। फिर भी, यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि इस परिचालन संबंधी अड़चन ने एयरलाइन की वित्तीय स्थिति को झटका दिया है। 

इसे भी पढ़ें: Go First Suspend Flights: गो फर्स्ट की विमानें 3 और 4 मई को नहीं भरेंगी उड़ान, एयरलाइंस के पास तेल और कैश खत्म

नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि हमारी जानकारी में आया है कि एयरलाइन ने एनसीएलटी में आवेदन किया है। न्यायिक प्रक्रिया के अपने पाठ्यक्रम को चलाने के लिए प्रतीक्षा करना विवेकपूर्ण है। इस बीच अचानक से उड़ानें निलंबित किए जाने पर डीजीसीए ने एयरलाइन को नोटिस जारी किया है। यात्रियों के लिए वैकल्पिक यात्रा व्यवस्था करना एयरलाइन की जिम्मेदारी है, ताकि असुविधा कम से कम हो। 

इसे भी पढ़ें: Delhi Government वायु प्रदूषण से निपटने के लिए कर रही तैयारी, शुरू की ग्रीष्मकालीन कार्य योजना

बता दें कि गो फर्स्ट के विमान तीन और चार मई को उड़ान नहीं भरेंगे। कंपनी के सीईओ कौशिक खोना ने बताया कि भारतीय बजट एयरलाइन गो फर्स्ट 3 मई और 4 मई को गंभीर फंड की कमी के कारण अस्थायी रूप से अपने उड़ान संचालन को निलंबित कर देगी।  

प्रमुख खबरें

Taliban Big Attack on Pakistan: आधुनिक हथियार लिए पाकिस्तान में घुसे 15 हजार तालिबानी लड़ाके, डर से शहबाज बोले- भाई जैसा मुल्क है अफगानिस्तान

35 साल की उम्र में इस वर्ल्ड चैंपियन मुक्केबाज ने दुनिया को कहा अलविदा, 1 हफ्ते में तोड़ा था माइक टायसन का रिकॉर्ड

Maharashtra ATS का एक्शन, फर्जी आधार कार्ड के साथ अवैध रूप से रह रहे 13 बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार

SEBI शेयर ट्रांसफर करने को लेकर बदली गाइडलाइन, जानें क्या हुआ बदलाव