By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 05, 2021
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में करीब एक साल बाद एक मार्च से कक्षा एक से लेकर कक्षा पांच तक के बच्चों के लिए पूरी तरह से स्कूल खुल जाएंगे। जबकि छठी से लेकर आठवी तक के बच्चों की क्लास 10 फरवरी से लगेंगी। बता दें कि योगी आदित्यनाथ सरकार ने सभी बच्चों के लिए स्कूल खोलने का निर्णय किया है। जिसके तहत स्कूलों को फिर खोलने का आदेश शुक्रवार को जारी किया गया।
उत्तर प्रदेश सरकार ने नए आदेश के मुताबिक 10 फरवरी से कक्षा 6 से 8वीं तक के छात्रों के लिए और 1 मार्च से पहली से पांचवी तक के बच्चों के लिए स्कूल खोले जाएंगे। इस दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा।