हिमाचल में स्कूलों में लौटी रौनक, पहली से बारहवीं कक्षा की लगेंगी नियमित कक्षाएं

By विजयेन्दर शर्मा | Feb 17, 2022

शिमला। हिमाचल प्रदेश के स्कूलों में आज अरसे बाद दोबारा रौनक लौट आई है। पहली से बारहवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों की आज से स्कूलों में नियमित कक्षाएं शुरू हो गई। जिससे स्कूलों में खासी चहल पहल देखी गई। कोविड नियमों की पालना के साथ प्री प्राइमरी (नर्सरी-केजी) से लेकर आठवीं कक्षा तक के सभी स्कूल खोल दिये गये हैं। 

 

मार्च 2020 के बाद नर्सरी-केजी और आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चे पहली बार आज स्कूल पहुंचे। ग्रीष्मकालीन छुट्टियों वाली पाठशालाओं में नौवीं से 12वीं कक्षा के स्कूल पहले से ही खुले हैं। अब शीतकालीन अवकाश वाले स्कूल भी खुलेंगे। नया शैक्षणिक सत्र शुरू होते ही पहली से आठवीं कक्षा में दाखिला प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। वहीं, विद्यार्थियों को सरकार की ओर से उपलब्ध करवाई जाने वाली निशुल्क पाठ्यपुस्तकें  भी आज सो मिलना शुरू हो जायेंगी। 

 

इसे भी पढ़ें: समाज सुधार के लिए संत शिरोमणि गुरु रविदास जी को सदैव याद रखा जाएगा

 

कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए तय एसओपी के तहत हर स्कूल में माइक्रो प्लान बनाया गया है। कोरोना एसओपी के तहत कक्षाएं लगाई जाएंगी। लंच ब्रेक और आने-जाने का समय कक्षावार अलग-अलग होगा। कक्षाओं में एक बेंच में एक विद्यार्थी बैठाया जाएगा। कमरे की क्षमता अनुसार पचास फीसदी विद्यार्थियों को ही एक कक्षा में बैठाया जाएगा। शेष विद्यार्थियों की क्लास दूसरे कमरे में लगाई जाएगी। स्कूलों में फेस मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है। प्रार्थना सभा और खेलकूद गतिविधियों पर पूर्व की तरह रोक है। स्कूलों में मिड डे मील परोसने पर अभी रोक रहेगी। 

 

इसे भी पढ़ें: शिमला डेवलपमेंट प्लान से जनता को मिलेगी राहत : त्रिलोक

 

ग्रीष्मकालीन स्कूलों में नॉन बोर्ड कक्षाओं की परीक्षाओं से पहले सिलेबस की रिवीजन करवाई जाएगी। ग्रीष्मकालीन स्कूलों में 14 से 23 मार्च तक नॉन बोर्ड कक्षाओं की परीक्षाएं स्कूलों में ही होंगी। इन स्कूलों में पहली, दूसरी, चैथी, छठी और सातवीं कक्षा की परीक्षाएं होनी हैं। राज्य स्कूल शिक्षा बोर्ड से संबद्ध सभी सरकारी और निजी स्कूलों में परीक्षाएं होंगी। उधर, तीसरी, पांचवीं और आठवीं कक्षा की परीक्षाएं इस वर्ष से स्कूल शिक्षा बोर्ड लेगा।

ग्रीष्मकालीन स्कूलों में सात जनवरी 2022 तक सर्दियों की छुट्टियां दी थीं। कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने पर सरकार ने 26 जनवरी तक स्कूल बंद कर दिए थे। इसके बाद 31 जनवरी तक स्कूल दोबारा बंद रखने का फैसला लिया गया। तीन फरवरी से ग्रीष्मकालीन स्कूलों में नौवीं से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों की कक्षाएं शुरू की गई हैं। शीतकालीन स्कूलों में पहले ही 15 फरवरी तक अवकाश दिया गया था। उसे बाद आज से स्कूल खोले गये हैं।

 

इसे भी पढ़ें: राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने गुरू रविदास जयंती पर प्रदेशवासियों को बधाई दी


उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमरजीत कुमार शर्मा ने कहा कि शिक्षकों और विद्यार्थियों के लिए फेस मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है। थर्मल स्क्रीनिंग के बाद स्कूल परिसरों में प्रवेश दिया जाएगा। हैंड सैनिटाइजर और साबुन की भी स्कूलों में पर्याप्त व्यवस्था  रहेगी। 

 

सरकारी स्कूलों में मिड डे मील परोसने के लिए प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने सरकार से मंजूरी मांगी है। स्कूलों में दोपहर के भोजन के वितरण को लेकर सरकार से स्पष्टीकरण आने के बाद इस बाबत फैसला होगा। 

हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों में मिड डे मील परोसने के लिए प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने सरकार से मंजूरी मांगी है। स्कूलों में दोपहर के भोजन के वितरण को लेकर सरकार से स्पष्टीकरण आने के बाद इस बाबत फैसला होगा। फिलहाल 17 फरवरी से प्रदेश में शुरू हो रही पहली से आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों की नियमित कक्षाओं के दौरान मिड डे मील नहीं परोसा जाएगा। मार्च 2022 से प्रदेश के सरकारी स्कूलों में मिड डे मील नहीं परोसा जा रहा है। कोरोना संकट के चलते सरकार ने मार्च 2020 में स्कूल बंद कर दिए थे।


प्रमुख खबरें

गोवा में बड़ा हादसा, पर्यटकों से भरी नाव पलटी, एक की मौत, 20 लोगों को बचाया गया

AUS vs IND: बॉक्सिंग डे टेस्ट में रोमांचक मुकाबले की संभावना, क्या रोहित करेंगे ओपनिंग, जानें किसका पलड़ा भारी

Importance of Ramcharitmanas: जानिए रामचरितमानस को लाल कपड़े में रखने की परंपरा का क्या है कारण

Arjun Kapoor के मैं सिंगल हूं कमेंट पर Malaika Arora ने दिया रिएक्शन, जानें क्या कहा?