बारटो (अमेरिका)। अमेरिका के फ्लोरिडा प्रांत के बारटो इलाके में दो स्कूली छात्राओं ने सहपाठियों की हत्या करने और उनका खून पीने की योजना बनाई। इसके लिए वह स्कूल में चाकू भी लेकर आईं। इससे पहले कि ये लड़कियां ऐसा कर पाती, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करके मासूमों को बचा लिया।
बुधवार को पुलिस ने बताया कि 11 साल और 12 साल की दो लड़कियां मंगलवार को चाकू लेकर स्कूल पहुंचीं थीं। उनकी योजना बाथरूम में छिपकर छोटे बच्चों को निशाना बनाने की थी। छात्राओं ने इसके बाद आत्महत्या करने की भी योजना बनाई थी। उनकी योजना तब विफल हो गई जब वह स्कूल प्रशासन ने लड़कियों के क्लास में नहीं पहुंचने पर उन्हें खोजा।