नोएडा में स्कूली बच्चों को ले जा रही एक मिनी बस पलटी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 29, 2017

नोएडा (उप्र)। नोएडा में स्कूली बच्चों से भरी एक मिनी बस सुबह पलट गई। थाना सेक्टर 39 क्षेत्र में शशि चौक के पास सुबह करीब साढे सात बजे हुए इस हादसे में कुछ बच्चे मामूली रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने बस में फंसे बच्चों को बाहर निकाला। थाना सेक्टर-39 के प्रभारी निरीक्षक अवनीश दीक्षित ने बताया कि सुबह करीब साढे सात बजे नौ स्कूली बच्चों और दो अध्यापिकाओं को लेकर जा रही विश्व भारती पब्लिक स्कूल की बस शशि चौक पर अनियंत्रित होकर पलट गई।

उन्होंने बताया कि बस पलटने से उसमें सवार बच्चे और शिक्षिकाएं फंस गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चों और अध्यापिकाओं को सकुशल बाहर निकाला। कुछ बच्चे मामूली रूप से घायल हो गए हैं। दीक्षित ने बताया कि बस एक प्राइवेट ट्रैवलर की थी। वह स्कूल की बस नहीं थी। बस मालिक ने सुरक्षा के पूरे मानक पूरे नहीं किए थे। इस मामले में संभागीय परिवहन अधिकारी को रिपोर्ट भेजी जाएगी।इस हादसे के कारण शशि चौक पर काफी देर तक यातायात बाधित रहा।

 

प्रमुख खबरें

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी

Kazakhstan Plane Crash पर आया रूस का बयान, मार गिराए जाने के दावे पर जानें क्या कहा?