SC वर्ग के विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए मिलेगी स्कॉलरशिप

By Buddy4Study India Foundation | Nov 29, 2018

यह स्कॉलरशिप केवल अनुसूचित जाति वर्ग (एससी) के 12वीं कक्षा पास मेधावी विद्यार्थियों के लिए है, जिसके तहत ऐसे विद्यार्थी जिन्होंने मान्यता प्राप्त संस्थान में फुल टाइम डिग्री प्रोग्राम करने के लिए दाखिला लिया हो, वे सामाजिक न्याय और सशक्तिकरण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा प्रदान की जा रही स्कॉलरशिप “टॉप क्लास एजुकेशन स्कीम फॉर एससी स्टूडेंट्स 2018” के लिए आवेदन कर आर्थिक सहायता प्राप्त कर सकते हैं। इस स्कीम से कुल 1500 विद्यार्थी लाभान्वित होंगे। इस स्कॉलरशिप के लिए एक ही परिवार के अधिकतम दो बच्चे आवेदन के पात्र हैं। स्कॉलरशिप की 30 प्रतिशत सीट महिला विद्यार्थियों के लिए आरक्षित रखी गई हैं।

 

इसे भी पढ़ेंः नौवीं कक्षा में पढ़ रहे बच्चे ऐसे हासिल कर सकते हैं स्कॉलरशिप

 

मानदंड

 

इस स्कॉलरशिप के लिए मानदंड इस प्रकार हैं-

 

1. आवेदक अनुसूचित जाति वर्ग का विद्यार्थी हो।

2. पारिवारिक वार्षिक आय 6 लाख रुपये से कम हो।


इसे भी पढ़ेंः मेडिकल के क्षेत्र में भविष्य बनाने के लिए विद्यार्थियों को ऐसे मिलेगी स्कॉलरशिप

 

लाभ/ईनाम

 

इस स्कॉलरशिप के लिए चयनित विद्यार्थियों को 3 लाख 72 हज़ार रूपए तक की राशि प्रतिवर्ष ट्यूशन फीस हेतु, 2 हज़ार 220 रूपए प्रतिमाह रहने के खर्च हेतु, 3000 रूपए प्रतिवर्ष पुस्तक व स्टेशनरी के लिए व 45,000 रुपए का लाभ कंप्यूटर/लैपटॉप हेतु एक बार प्राप्त होगा।

 

अंतिम तिथि

 

15 दिसम्बर, 2018 तक आवेदन किया जा सकता है। 

अन्य महत्त्वपूर्ण जानकारी

इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करने हेतु विद्यार्थियों को निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होगी।

1. जाति प्रमाण-पत्र

2. आय प्रमाण-पत्र 

3. संस्थान व विद्यार्थी के बैंक अकाउंट की जानकारी

4. संस्थान में दाखिले का प्रमाण

5. एंट्रेंस एग्जाम योग्यता प्रमाण-पत्र (यदि हो)

6. डिग्री प्रोग्राम की फीस की पूरी जानकारी

 

इसे भी पढ़ेंः स्कॉलरशिप से करें इंजीनियर या डॉक्टर बनने का अपना सपना साकार

 

आवेदन कैसे करें

 

इस स्कॉलरशिप के लिए इच्छुक विद्यार्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जिसके लिए आपको लिंक का उपयोग करने पर गवर्नमेंट का नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल खुलेगा, जिसमें आपको सेंट्रल स्कीम के नीचे तीसरे नंबर पर लिखे मिनिस्ट्री ऑफ़ सोशल जस्टिस एंड एम्पावरमेंट पर क्लिक करना होगा, जहाँ पर उल्लेखित स्कॉलरशिप का नाम व उसके सामने अप्लाई बटन पर क्लिक करके आवेदन किया जा सकता है।

 

ऑनलाइन आवेदन हेतु महत्वपूर्ण लिंक

 

http://www.b4s.in/Prabhasakshi/TCE1

 

अधिक जानकारी के लिए आप हमारी वेबसाइट पर जाकर प्रक्रिया फॉलो कर सकते हैं।

 

https://www.buddy4study.com/scholarship/top-class-education-scheme-for-sc-students-2018

 

साभार: www.buddy4study.com

 

प्रमुख खबरें

An Unforgettable Love Story: अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर विशेष

आरक्षण के मुद्दे का समाधान करें, अदालत पर इसे छोड़ना दुर्भाग्यपूर्ण : Mehbooba Mufti

नोटिस लिखने वाले ने जंग लगे चाकू का किया इस्तेमाल... विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर जगदीप धनखड़ का तंज

Fadnavis ने बीड में सरपंच हत्या मामले पर कहा, विपक्ष हर घटना का राजनीतिकरण कर रहा