पंजाब में अनुसूचित जाति सदस्य राजस्थान में भूमि खरीद के लिए जाति लाभ का दावा नहीं कर सकते: न्यायालय

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 06, 2022

नयी दिल्ली| उच्चतम न्यायालय ने बुधवार को राजस्थान उच्च न्यायालय के उस फैसले के खिलाफ अपील खारिज कर दी, जिसमें कहा गया था कि पंजाब का कोई निवासी, अनुसूचित जाति का सदस्य होने के आधार पर राजस्थान में भूमि खरीद के लिए अनुसूचित जाति का लाभ नहीं ले सकता है।

शीर्ष अदालत के पहले के फैसलों का जिक्र करते हुए, न्यायालय ने कहा कि याचिकाकर्ता पंजाब का स्थायी निवासी है और वह राजस्थान में अनुसूचित जाति के सदस्य होने के लाभ का दावा नहीं कर सकता है, जोकि मूल आवंटी को अनुसूचित जाति भूमिहीन व्यक्ति के रूप में दी गई थी।

न्यायमूर्ति एम आर शाह और न्यायमूर्ति ए एस बोपन्ना की पीठ ने कहा कि उच्च न्यायालय की खंडपीठ ने ठीक फैसला दिया था कि अपीलकर्ता के पक्ष में जमीन का लेन-देन राजस्थान काश्तकारी अधिनियम, 1955 के एक प्रावधान का स्पष्ट उल्लंघन है।

प्रमुख खबरें

ओडिशा रसायन, पेट्रोकेमिकल क्षेत्र में प्रमुख भागीदार के रूप में उभर रहाः Mohan Charan Majhi

IND vs NZ: आखिर मैदान पर ऐसा क्या हुआ? कूदने लगे सरफराज खान, वीडियो देखकर नहीं रोक पाएंगे हंसी

RG Kar protest: डॉक्टरों ने ममता सरकार को दी चेतावनी, 21 अक्टूबर तक मांगें करें पूरी नहीं तो होगी हड़ताल

इजराइली प्रधानमंत्री नेतान्याहू के आवास पर ड्रोन से हमला