सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन (एससीबीए) ने अपनी कार्यकारी समिति चुनाव 2021-2022 के नतीजे घोषित कर दिए हैं और वरिष्ठ अधिवक्ता विकास सिंह को इसका नया अध्यक्ष चुना गया है। वरिष्ठ अधिवक्ता प्रदीप कुमार राय को उपाध्यक्ष और राहुल कौशिक को मानद सचिव चुना गया है। अध्यक्ष पद पर वरिष्ठ अधिवक्ता विकास सिंह को 1005 मत मिले, जबकि दूसरे स्थान पर रहे वरिष्ठ अधिवक्ता रंजीत कुमार को 704 मत मिले।
नए उपाध्यक्ष बनने के लिए वरिष्ठ अधिवक्ता प्रदीप राय को 970 मत मिले। अधिवक्ता राहुल कौशिक 901 मतों के साथ नए मानद सचिव बने, जबकि अधिवक्ता रोहित पांडे 877 मतों के साथ नए संयुक्त सचिव हैं। एडवोकेट युगांधरा पवार झा नए कोषाध्यक्ष हैं, जबकि एडवोकेट रीपक कंसल नए संयुक्त कोषाध्यक्ष हैं। वरिष्ठ अधिवक्ता बृजेंद्र चाहर, दिनेश कुमार गोस्वामी, सोनिया माथुर, विकास पाहवा, रचना श्रीवास्तव और रणजी थॉमस नए वरिष्ठ कार्यकारी सदस्य हैं।