By दिव्यांशी भदौरिया | Nov 21, 2024
ठंड के मौसम स्कैल्प ड्राई बहुत जल्द होता है। सर्दी में स्कैल्प ड्राई होना भी आम बात है। इसलिए विंटर सीजन में स्कैल्प के ड्राई होने से बचाया जा सकता है। सर्दियों में स्कैल्प अपनी नमी खो देता है, जिससे स्कैल्प ड्राई होने लगता है। इस मौसम में अपने स्कैल्प को ड्राई होने से बचा सकते हैं। इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे ही टिप्स बताने जा रहें जिससे आप अपने हेयर केयर रुटीन में भी शामिल कर सकते हैं।
इस तरह से करें हेयर वॉश
ठंड के मौसम में आप स्कैल्प ड्राई होने से बचा सकते हैं। ड्राई स्कैल्प गर्म पानी की वजह से होता है। यदि आप सर्दियों में गुनगुने पानी से हेयर वॉश करें। बालों में माइल्ड शैम्पू और कंडीशनर का चयन कर सकते हैं।
स्कैल्प पर कंडीनशनर का यूज न करें
शैंपू के बाद भूलकर भी अपने स्कैल्प पर कंडीशनर अप्लाई न करें, नहीं तो आपका स्कैल्प ड्राई हो सकता है। कंडीशनर का प्रयोग बालों में करे, इसे स्कैल्प पर नहीं लगाएं।
हीटिंग टूल्स को दूर रहे
सर्दियों बाल धोने के बाद आप इसे सुखाने के लिए हेयरड्रायर का यूज जरुर करते हैं, जिसके बाद स्कैल्प ड्राई होने लगता है। स्कैल्प पर हेयरड्रायर का प्रयोग न करें। वहींस बालों को सुखाने के लिए ड्रायर का तापमान कम रखें।
हेयर मास्क करें प्रयोग
स्कैल्प ड्राई से बचने के लिए आप हेयर मास्क का प्रयोग भी कर सकते हैं। हेयर मास्क जहां पोषण देना का काम करेगा तो वहीं इसका सही तरह से इस्तेमाल करने स्कैल्प के ड्राई होने की समस्या कम हो सकती है।