देश में कोविड-19 से उत्पन्न स्थिति में नहीं हो रहा सुधार, बल्कि दिन-प्रतिदिन खराब हो रहे हालात: SC

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 16, 2020

नयी दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने नशीली दवाओं का कारोबार करने के आरोपी पंजाब के एक कारोबारी की पैरोल की अवधि बढ़ाते हुये मंगलवार को कहा कि देश में कोविड-19 से उत्पन्न स्थिति में सुधार नहीं हो रहा है बल्कि दिन प्रतिदिन स्थिति और खराब होती जा रही है। शीर्ष अदालत ने एक फौजदारी मामले में आरोपी जगजीत सिंह चहल के आवेदन पर सुनवाई के दौरान यह टिप्पणी की। इस आरोपी ने अपनी पैरोल की अवधि एक महीने बढ़ाने का अनुरोध किया था। न्यायमूर्ति आर एफ नरीमन, न्यायमूर्ति नवीन सिन्हा और न्यायमूर्ति बी आर गवई की पीठ ने इस आरोपी के आवेदन पर वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सुनवाई के दौरान कहा कि जब कुछ आरोपी जमानत पर तो कुछ पैरोल पर हों तो ऐसे हालात में जेलों में अधिक भीड़ करने का कोई मतलब नहीं है। 

इसे भी पढ़ें: SC ने देशद्रोह के मामले में पत्रकार विनोद दुआ की गिरफ्तारी पर रोक लगाई, जांच पर रोक से इनकार 

पीठ ने जगजीत सिंह चहल के आवेदन का विरोध कर रहे पंजाब सरकार के वकील की दलील के दौरान कहा, ‘‘आप देखिये, कोविड-19 की स्थिति प्रत्येक गुजरते दिन के साथ अच्छी नहीं हो रही है। देश में यह खराब ही हो रही है।’’ पीठ ने पंजाब सरकार के हलफनामे के अवलोकन के बाद कहा कि आरोपी को 19 फरवरी को इस मामले में जमानत दी गयी थी और उसकी अपील 16 जुलाई को सुनवाई के लिये सूचीबद्ध है। 

इसे भी पढ़ें: सत्येंद्र जैन ने जांच की कमी के लिए ICMR को ठहराया जिम्मेदार, कहा- दिशा-निर्देश में होना चाहिए बदलाव 

पीठ ने अपने आदेश में कहा, ‘‘पैरोल की अवधि अपील पर सुनवाई होने और अंतिम फैसला होने तक जारी रहेगी बशर्ते याचिकाकर्ता सहयोग करे और अपील सुनवाई के लिये आने पर किसी भी वजह से सुनवाई स्थगित करने का अनुरोध नहीं करे। ’’ पंजाब का प्रमुख कारोबारी चहल राज्य में नशीले पदार्थों का धंधा करने के आरोप के अलावा धन शोधन के मामले में भी आरोपी है। न्यायालय ने पिछले महीने ही चहल की याचिका पर पंजाब सरकार को नोटिस जारी किया था।

प्रमुख खबरें

शीशमहल की हकीकत जनता के सामने आ रही, बीजेपी बोली- AAP का नेचुरल कैरेक्टर है अराजकता पैदा करना

आकाश से भी ऊंची है सनातन की परंपरा, इसकी तुलना नहीं की जा सकती : Adityanath

Zomato ने 15 मिनट की डिलीवरी पेशकश शुरू की, Customers नए टैब के जरिए कर सकते हैं ऑर्डर

Tata ने तोड़ दिया Maruti का बीते 40 वर्षों का गुरुर, Punch इस गाड़ी को पछाड़कर बनी फेवरेट कार