By निधि अविनाश | Oct 27, 2021
सुप्रीम कोर्ट ने कथित पेगासस मामले की स्वतंत्र अदालत की निगरानी में जांच की मांग करने वाली याचिकाओं पर अपना आदेश सुनाया है। इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि इस पर केंद्र द्वारा कोई विशेष खंडन नहीं किया गया, इस प्रकार हमारे पास याचिकाकर्ता की दलीलों को प्रथम दृष्टया स्वीकार करने के अलावा कोई विकल्प नहीं है, हम एक एक्सपर्ट समिति नियुक्त करते हैं जिसका कार्य सर्वोच्च न्यायालय द्वारा देखा जाएगा। इस मामले की रिपोर्ट 8 हफ्ते में सौपी जाएगी।
बता दें कि, तीन सदस्यीय समिति की अध्यक्षता सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश आर.वी. रवींद्रन करेंगे। अन्य सदस्य आलोक जोशी और संदीप ओबेरॉय होंगे।