उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश ने गुजरात सरकार को उच्च स्तरीय समिति गठित करने की सलाह दी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 10, 2019

अहमदाबाद। उच्चतम न्यायालय के एक न्यायाधीश ने गुजरात सरकार को एक उच्च स्तरीय समिति गठित करने की सलाह दी है जो अपील करने और मध्यस्थता केंद्र स्थापित करने के विषय पर निर्णय लेगी ताकि किसी मामले पर मुकदमेबाजी से पहले फैसला हो जाए और अदालतों पर भार कम हो सके। न्यायमूर्ति एम आर शाह ने कहा कि मुकदमा शुरू होने से पहले ही वादी और प्रतिवादी के बीच विवाद सुलझाने पर जोर दिया जाना चाहिए। वह नए कायदा भवन के उद्घाटन समारोह में बोल रहे थे।

इसे भी पढ़ें: शराबबंदी के बावजूद सूरत में गणेश पूजा पर शराब पीकर हुड़दंग, आठ व्यक्ति हिरासत में लिये गये

यहां महाधिवक्ता का कार्यालय है और आधुनिक सुविधाएं हैं। इस भवन का उद्गाटन मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने न्यायमूर्ति शाह की उपस्थिति में किया। इस दौरान यहां उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश आर सुभाष रेड्डी और सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता और गुजरात उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश न्ययामूर्ति अनंत देव भी मौजूद थे।

प्रमुख खबरें

ब्रिटेन ने खालिस्तानियों को ब्रिटेन का आश्वसासन, भारतीय एजेंसियों के उत्पीड़न के आरोपों पर कहा- हम धमकियों को बर्दाश्त नहीं करते

Pooja Khedkar Case: दिल्ली हाईकोर्ट से पूजा खेडकर को बड़ा झटका, खारिज हुई जमानत याचिका

चुनाव नियमों में सरकार ने अब कर दिया कौन सा बड़ा बदलाव, भड़क गया विपक्ष, क्या इससे कोई गड़बड़ी होने की आशंका है?

पाकिस्तान सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री Imran Khan की पार्टी से बातचीत के लिए समिति गठित की