Umar Khalid Bail: सिब्बल बोले- 20 मिनट में साबित हो सकता है... SC ने समय की कमी का हवाला देते हुए सुनवाई की स्थगित

By अभिनय आकाश | Oct 12, 2023

सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को समय की कमी का हवाला देते हुए दिल्ली दंगों की बड़ी साजिश के मामले में पूर्व जेएनयू विद्वान और कार्यकर्ता उमर खालिद की जमानत याचिका पर सुनवाई स्थगित कर दी। वह सितंबर 2020 से तीन साल से अधिक समय से सलाखों के पीछे हैं। राष्ट्रीय राजधानी में फरवरी 2020 में हुई सांप्रदायिक हिंसा के आसपास की बड़ी साजिश में कथित संलिप्तता के लिए गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम के तहत अपने मुकदमे की प्रतीक्षा कर रहे हैं। न्यायमूर्ति बेला त्रिवेदी और न्यायमूर्ति दीपांकर दत्ता की पीठ खालिद की विशेष अनुमति याचिका पर सुनवाई कर रही थी, जिसमें पिछले साल उसे जमानत देने से इनकार करने के दिल्ली उच्च न्यायालय के फैसले को चुनौती दी गई थी। 

इसे भी पढ़ें: Pakistan Supreme Court ने प्रधान न्यायाधीश की शक्तियों में कटौती संबंधी कानून को बरकरार रखा

खालिद की ओर से पेश वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने कहा कि वह एक युवा छात्र है, पीएचडी धारक है, तीन साल से सलाखों के पीछे है, यह चल रहा है। सिब्बल ने कहा कि अभी आरोप तय होने की कोई संभावना नहीं है, आप उसे कब तक वहां रखेंगे? उन्होंने कहा कि यह ऐसा मामला नहीं है कि उन्हें इस तरह विरोध करना चाहिए। उसने कभी भी कोई प्रत्यक्ष कार्य नहीं किया है, उन्होंने इसे स्वीकार किया है। एकमात्र बात यह है कि वे किसी साजिश के बारे में बात कर रहे हैं, साजिश किसलिए? कोई भी धारा लागू नहीं होती है।

इसे भी पढ़ें: उच्चतम न्यायालय की दो न्यायाधीशों वाली पीठ ने गर्भपात के मामले में अलग-अलग फैसला सुनाया

दिल्ली पुलिस की ओर से पेश अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू ने कहा कि मुकदमे की कार्यवाही में देरी आरोपियों द्वारा अंतरिम आवेदन दाखिल करने के कारण हुई है। वे आरोप तय नहीं करने दे रहे हैं। एएसजी ने कहा कि सीआरपीसी की धारा 207 का आवेदन दो साल तक चला। सिब्बल ने जवाब में कहा कि मामले में पांच पूरक आरोपपत्र दाखिल किये गये हैं. उन्होंने यह भी बताया कि मामले में तीन सह-आरोपियों (नताशा नरवाल, देवांगना कलिता और आसिफ इकबाल तन्हा) को दिल्ली उच्च न्यायालय ने जमानत दे दी है, जिसकी पुष्टि सुप्रीम कोर्ट ने की थी।

प्रमुख खबरें

मेरे लिए मोनिका बेदी, हेमा मालिनी, राधे मां सभी देवियां हैं, मोनिका ने कोई अपराध नहीं कियाः आचार्य प्रमोद कृष्णम

AAP MP Sanjeev Arora House Raid | आप सांसद संजीव अरोड़ा के लुधियाना स्थित आवास पर मारे गये छापे, बेहद बुरी तरह पीएम मोदी पर भड़के Manish Sisodia

Prabhasakshi NewsRoom: Bhagwat ने हिंदू एकता की बात की तो Owaisi ने संघ को ही बता दिया हिंदुओं के लिए सबसे बड़ा खतरा

Land For Jobs Case | दिल्ली की अदालत ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव को जमानत दी