भारतीय स्टेट बैंक बनना चाहता है लद्दाख का अग्रणी बैंक

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 14, 2019

दिस्कित। देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) हाल में बने केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख का अग्रणी बैंक बनना चाहता है। बैंक के चेयरमैन रजनीश कुमार ने शनिवार को यहां नुब्रा घाटी के दिस्कित क्षेत्र में बैंक की लद्दाख क्षेत्र में 14वीं शाखा का उद्घाटन करते हुए यह बात कही।

इसे भी पढ़ें: RBI ने एकल एनबीएफसी के लिए बैंक की कर्ज सीमा बढ़ाई

गौरतलब है कि लद्दाख को हाल ही में जम्मू-कश्मीर राज्य से जुड़े अनुच्छेद 370 के प्रावधान खत्म करने के बाद केन्द्र शासित प्रदेश बनाया गया है। सरकार ने पांच अगस्त को घोषणा की थी कि अब पूरा क्षेत्र एक राज्य नहीं होगा बल्कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख दो केंद्र शासित प्रदेश बन होंगे। इसमें जम्मू-कश्मीर में उपराज्यपाल के अधीन राज्य विधानसभा होगी, जबकि लद्दाख में कोई विधायिका नहीं होगी। 

इसे भी पढ़ें: भारी उतार-चढ़ाव के बाद सेंसेक्स 167 अंक गिरकर बंद, येस बैंक 5 प्रतिशत टूटा

इससे पहले जम्मू एंड कश्मीर बैंक यहां का अग्रणी बैंक था। दिस्कित में खोली गयी शाखा बैंक की 22,024 वीं शाखा है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक राज्य या क्षेत्र में एक अग्रणी बैंक होता है। वह राज्य-स्तरीय बैंकिंग समिति के संयोजक के रूप में पर्याप्त बैंकिंग सेवाएं सुनिश्चित करने का दायित्व लेता है। उन्होंने कहा कि जम्मू और कश्मीर और लद्दाख में बैंक की 185 शाखाएं हैं और व्यक्तिगत ऋण खंड यह सबसे अधिक सक्रिय में है।

इसे भी पढ़ें: PNB, UBI, OBC ने विलय प्रक्रिया पर नजर रखने के लिये 23 कार्य समूह बनाये

दिस्कित 10,000 फीट की ऊँचाई पर स्थित है, और पाकिस्तान की तुर्तुक स्थित सीमा से लगभग 90 किलोमीटर दूर है। लद्दाख क्षेत्र के मौजूदा सांसद जमयांग शेरिंग नमग्याल ने इस दूर दराज के गांव में दो और शाखाओं को खोलने के एसबीआई के कदम का स्वागत किया है।

प्रमुख खबरें

उत्तर प्रदेश: शादी से इनकार करने पर प्रेमिका की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

ब्राजील में विमान दुर्घटनाग्रस्त, 10 लोगों की मौत

पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने खैबर पख्तूनख्वा में 11 संदिग्ध आतंकवादियों को मार गिराया

पुणे में ट्रक ने फुटपाथ पर सो रहे लोगों को रौंदा, तीन की मौत और छह घायल