By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 20, 2019
नयी दिल्ली। देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई ने मंगलवार को कहा कि उसने व्यापार अवसरों को बढ़ावा देने के लिये बैंक आफ चीन के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किये। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने एक विज्ञप्ति में कहा कि एसबीआई ने बैंक आफ चाइना के साथ सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किये। इसका मकसद दोनों बैंकों के बीच व्यापार में तालमेल बढ़ाना है।
इसे भी पढ़ें: रिजर्व बैंक ने भारतीय स्टेट बैंक समेत चार बैंकों पर लगाया जुर्माना
पूंजी आकार के मामले में बैंक आफ चाइना (बीओसी) दुनिया में तीसरा सबसे बड़ा बैंक जबकि चीन के प्रमुख बैंकों में से एक है। बयान के अनुसार इस समझौते से एसबीआई तथा बीओसी दोनों को संबंधित बाजारों में सीधी पहुंच का लाभ होगा।
इसे भी पढ़ें: SBI में वित्त वर्ष के दौरान फ्रॉड के 1885 केस सामने आए, लगी 7,951 करोड़ की चपत