अफरीदी क्रिकेट को अलविदा कह दो: अब्दुल कादिर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 06, 2016

कराची। पूर्व लेग स्पिनर अब्दुल कादिर ने पाकिस्तान के आक्रामक हरफनमौला शाहिद अफरीदी को सलाह दी है कि वह क्रिकेट को अलविदा कह दें जबकि उमर अकमल को लताड़ते हुए कहा है कि वह अपनी गलतियों की वजह से टीम से बाहर हुआ है। अपने बेबाक बयानों के लिये मशहूर कादिर ने लाहौर में एक कार्यक्रम में कहा कि अफरीदी की उम्र हो गई है और अब वह शीर्ष स्तर पर क्रिकेट खेलने के लिये फिट नहीं है। उन्होंने कहा, ''मुझे नहीं लगता कि अब वह पहले की तरह खेल पाता है। उसे क्रिकेट को अलविदा कह देना चाहिये।’’ उन्होंने बल्लेबाज अहमद शहजाद और अपने दामाद उमर अकमल को बाहर किये जाने पर भी प्रतिक्रिया दी।

 

उन्होंने कहा, ''शहजाद क्रिकेटर की बजाय एक्टर है जबकि उमर ने अपनी गलतियों से टीम में अपनी जगह गंवाई है।’’ उमर पिछले कुछ अर्से में विवादों के घेरे में रहा है। कादिर ने पाकिस्तान क्रिकेट में भाई भतीजेवाद और पक्षपात की भी आलोचना की। उन्होंने कहा, ''इस तहजीब से पाकिस्तान क्रिकेट बर्बाद हो गया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के हर महकमे में पक्षपात और भाई भतीजावाद से नियुक्तियां हुई है। नजम सेठी भी प्रधानमंत्री के कारण कार्यकारी समिति के प्रमुख बने।''

प्रमुख खबरें

तुगलकाबाद विधानसभा सीट से लगातार तीन बार विधायक रह चुके हैं Ramesh Bidhuri, संसद में अमर्यादित भाषा के चलते हुई थी आलोचना

लगातार 11 बार विधायक, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड, पूर्व दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष, जानिए Chaudhary Prem Singh को

मुकेश खन्ना को रामायण में भगवान राम की भूमिका निभाने वाले रणबीर कपूर पसंद नहीं, बोले- ‘उनका नकारात्मक व्यक्तित्व है...’

OnePlus 13R अगले महीने होगा लॉन्च, जानें बैटरी और कैमरा फीचर्स