By अंकित सिंह | Oct 14, 2019
भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे सफल कप्तानों में से एक पूर्व खिलाड़ी सौरव गांगुली बीसीसीआई के नए अध्यक्ष बन सकते हैं। उन्हें बीसीसीआई के अध्यक्ष पद की रेस में सबसे आगे माना जा रहा है। उन्हें टक्कर पूर्व क्रिकेटर बृजेश पटेल दे रहे हैं। बृजेश पटेल पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष एन श्रीनिवासन के करीबी हैं। हालांकि बीसीसीआई के करीबी सूत्रों की माने तो पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का अध्यक्ष बनना लगभग तय हो गया है। सौरभ गांगुली आज नामांकन करेंगे।
देश के गृह मंत्री और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के बेटे जय शाह को भी अहम जिम्मेदारी मिल सकती हैं। माना जा रहा है कि जय शाह बीसीसीआई के सचिव हो सकते हैं जबकि पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर के छोटे भाई अरुण सिंह धूमल भी अहम जिम्मेदारी निभा सकते हैं। आपको बता दें कि 23 अक्टूबर को बीसीसीआई के चुनाव होने हैं। आज नामांकन के लिए आखिरी दिन है। अब तक के बीसीसीआई सीईओ के द्वारा कंट्रोल किया जा रहा था।