रियाद। यमन से सटी सीमा पर एक बम विस्फोट में सऊदी अरब के एक सैनिक की मौत हो गयी। गृह मंत्रालय ने यह जानकारी दी है। मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि राज्य के दक्षिणपश्चिमी जिला जजान में एक गश्ती के दौरान यह बम विस्फोट हुआ। मार्च 2015 में सऊदी नेतृत्व वाले गुट ने यमन पर जब से हवाई हमला शुरू किया है तब से अब तक सऊदी अरब के दक्षिणी सीमावर्ती इलाकों में 130 से ज्यादा सैनिकों और नागरिकों की मौत हुई है।
यह गुट ईरान समथर्ति हुती विद्रोहियों के खिलाफ लड़ाई में यमन के राष्टपति अब्द रब्बुह मंसूर हादी की अंतरराष्टीय स्तर पर मान्यता प्राप्त सरकार को समर्थन देता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा है कि पिछले दो वर्षों में जब से इस गुट ने इस संघर्ष में दखल दिया है तब से अकेले यमन में 8,000 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है।