सऊदी अरब तेल आपूर्ति के लिये भारत को क्षेत्रीय केंद्र बनाएगा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 25, 2019

नयी दिल्ली। सऊदी अरब कच्चे तेल की आपूर्ति के लिये भारत को क्षेत्रीय केंद्र बनाने पर विचार कर रहा है और भंडारण सुविधाओं के निर्माण तथा रिफाइनरी को सुदृढ़ करने में अरबों डालर निवेश करेगा। सऊदी अरब के विदेश मंत्री अदेल बिन अहमद अल-जुबेर ने यह कहा है। दुनिया का सबसे बड़ा तेल निर्यातक सऊदी अरब यहां पेट्रालियम उत्पादों के वितरण और विपणन क्षेत्र में भी निवेश करेगा। साथ ही भारत को पेट्रोरसायन क्षेत्र में बुनियादी ढांचा को मजबूत करने में मदद करेगा। साऊदी अरब के युवराज मोहम्मद बिन सलमान के प्रतिनिधिमंडल में शामिल विदेश मंत्री ने कहा कि उनका देश भारत को बढ़ती आर्थिक शक्ति के रूप में देखता है और उसकी आगे की वृद्धि को लेकर आशावान है।

इसे भी पढ़ें: सऊदी अरब ने अमेरिका में पहली महिला राजदूत किया नियुक्त

ल जुबेर ने पिछले सप्ताह बातचीत में कहा, ‘‘हम भारत को क्षेत्र में कच्चे तेल की आपूर्ति का केंद्र बनाने पर गौर कर रहे हैं। हम यहां भंडारण सुविधाएं बनाने पर विचार कर रहे हैं। हम रिफाइनरी और वितरण तथा विपणन क्षेत्र पर भी गौर कर रहे हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम ऐसी ढांचागत सुविधा में निवेश कर रहे हैं जो भारत को पेट्रोलियम उत्पादों के आयात और निर्यात के काबिल बनाएगा।’’ साऊदी अरब ने हाल ही में यह घोषणा की कि दुनिया की सबसे बड़ी तेल निर्यातक कंपनी सऊदी अरामको महाराष्ट्र में 44 अरब डालर की लागत से संयुक्त उद्यम के तहत स्थापित होने वाली रिफाइनरी परियोजना में भागीदार होगी।

इसे भी पढ़ें: सऊदी अरब के ‘विजन 2030’ में साझेदार बनना चाहता है भारत

यह दुनिया की सबसे बड़ी रिफाइनरी होगी जिसका निर्माण एक बार में किया जाएगा। ल-जुबेर ने कहा, ‘‘हम भारत की भागीदारी के साथ 44 अरब डालर की लागत सबसे बड़ा रिफाइनरी परिसर बना रहे हैं।’’उन्होंने कहा, ‘‘हम भारत को एक बढ़ती आर्थिक शक्ति तथा एक स्थिर एवं अवसरों वाला देश के रूप में देख रहे है। इसीलिए हम भारत के साथ बेहतर और मजबूत संबंध चाहते हैं।’’सऊदी अरब के विदेश मंत्री ने यह भी कहा कि उनका देश भारत की तेल मांग को पूरा करने को प्रतिबद्ध है तथा और कच्चा तेल बेचने को तैयार है।

प्रमुख खबरें

Baby John Review । बेहतरीन फिल्मों की विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं Varun Dhawan, ब्लॉकबस्टर फिल्म में किया है बेहतरीन परफॉर्मेंस

नीतीश ने 200 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया

Pakistan ने तालिबान के पीठ में घोपा छुरा, रातोंरात पाकिस्तान की अफगानिस्तान में बड़ी एयर स्ट्राइक, 15 लोगों की मौत

मप्र में कार में आग लगने से चालक जिंदा जला