सउदी अरब ने कतर से जुड़ी ‘आतंकवाद की सूची’ जारी की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 09, 2017

रियाद। दोहा के साथ अपने रिश्ते तोड़ने वाले सउदी अरब और उसके सहयोगियों ने ‘आतंकवाद’ के सिलसिले में कतर से जुड़े व्यक्तियों और संस्थाओं की एक सूची जारी की है। सउदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात, बहरीन और मिस्र ने बयान में कहा है कि यह फेहरिस्त कतर से जुड़ी है और कतर की नीतियों के दोहरेपन का संकेत देने वाले संदिग्ध एजेंडे दर्शाती है। उन्होंने कहा कि यह सूची दिखाती है कि कतर एक तरफ तो आतंकवाद से लड़ाई का ऐलान करता है जबकि दूसरी ओर वह विभिन्न आतंकी संगठनों का वित्तपोषण, समर्थन और मेजबानी करता है।

 

अमेरिका के विदेश मंत्रालय की एक पूर्व रपट के मुताबिक, सूची में कम से कम दो नाम ऐसे हैं जिनको पहले ही आतंकवाद का वित्तपोषण करने वालों की अंतरराष्ट्रीय सूची में शामिल किया गया था और इनके खिलाफ कतर ने कार्रवाई की थी। ये दो व्यक्ति साद अल काबी और अब्द अल लतीफ अल कवारी हैं। इन दोनों का नाम शुक्रवार को सउदी अरब और इसके तीन सहयोगियों की ओर से जारी की गई फेहरिस्त में शामिल है। उन्होंने कहा कि चार देश अपनी आतंकवाद की सूची में 59 व्यक्तियों और 12 संस्थाओं का को डालने पर सहमत हुए हैं। उन्होंने पुष्टि की है कि वे ऐसे व्यक्तियों और समूहों पर कार्रवाई में नरमी नहीं बरतेंगे।

प्रमुख खबरें

पूर्व PM मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में दिल्ली के AIIMS में ली अंतिम सांस

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी