सऊदी अरब ने 4 महिला अधिकार कार्यकर्ता को किया रिहा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 03, 2019

रियाद। सऊदी अरब ने हिरासत में ली गई कम से कम चार महिला अधिकार कार्यकर्ताओं को बृहस्पितवार को रिहा कर दिया। इन महिला कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला लंबित है। लंदन के एक मानवाधिकार संगठन ने यह जानकारी दी। इसके साथ ही अस्थायी रूप से रिहा की गई महिलाओं की संख्या सात हो गई है।

विदेशी मीडिया, राजनयिक और मानवाधिकार संगठनों के संपर्क में रहने सहित कई अन्य आरोपों में ये महिलाएं हिरासत में बंद थी। कुल 11 महिला अधिकार कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया था, जिनमें से कुछ महिलाओं ने पूछताछ अधिकारियों पर यौन उत्पीड़न और यातना का आरोप लगाया है। लंदन के मानवाधिकार संगठन एलक्यूएसटी ने ट्विटर पर कहा कि हातून अल-फस्सी, अमल अल-हरबी, म्यासा अल-मानेया और अबीर नमनकानी को अस्थायी रूप से रिहा कर दिया गया। 

प्रमुख खबरें

Margashirsha Amavasya 2024: कब है मार्गशीर्ष अमावस्या? इस दिन शिवलिंग पर जरुर अर्पित करें ये चीजें, घर में बनीं रहती है सुख-शांति

मधुमेह टाइप एक पीड़ित छात्रों के लिए सीबीएसई परीक्षाओं में अतिरिक्त समय: केरल एसएचआरसी ने रिपोर्ट मांगी

मध्य प्रदेश में दो सड़क दुर्घटनाओं में पांच लोगों की मौत, सात घायल

Manipur Violence । ताजा हिंसा के बाद मैतेई समूह ने राज्य सरकार को 24 घंटे का अल्टीमेटम जारी किया