सत्येंद्र जैन बहुत ईमानदार व्यक्ति हैं, उनके खिलाफ ईडी का मामला खारिज हो जाएगा: आप

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 06, 2022

नयी दिल्ली|  प्रवर्तन निदेशालय द्वारा दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के परिवार और कंपनियों से जुड़ी संपत्तियों को कुर्क किए के बाद आम आदमी पार्टी (आप) ने मंगलवार को कहा कि नेता के खिलाफ मामला अदालत द्वारा खारिज कर दिया जाएगा क्योंकि वह एक बहुत ईमानदार व्यक्ति हैं।

पार्टी ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार जैन के खिलाफ अपनी जांच एजेंसी का इस्तेमाल कर रही है क्योंकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पंजाब में शानदार जीत हासिल करने वाली ‘आप’ का पूरे भारत में विस्तार होने की आशंका से डरी हुई है। पार्टी ने कहा, ‘‘सत्येंद्र जैन एक बहुत ईमानदार व्यक्ति हैं और इस मामले को भी पूरी तरह से खारिज कर दिया जाएगा।’’

आप की वरिष्ठ नेता आतिशी ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार 2015 से उनकी पार्टी और उसके नेताओं को ‘‘डराने और धमकाने’’ की कोशिश कर रही है।

प्रमुख खबरें

Sri Lanka के राष्ट्रपति नयी संसद के उद्घाटन सत्र में सरकार का लिखित नीतिगत दस्तावेज प्रस्तुत करेंगे

Nigeria के ग्रैंड कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ नाइजर पुरस्कार से सम्मानित होंगे PM Narendra Modi

Pakistan में सुरक्षा चौकी पर हुए घातक हमले में सात लोगों की मौत की आशंका

मैकग्रा ने ऑस्ट्रेलिया को ‘भावनात्मक’ Kohli के खिलाफ ‘कड़ा रुख’ अपनाने को कहा