By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 30, 2017
कोलकाता। सत्यजीत रे का मशहूर ‘साइंस फिक्शन’ किरदार प्रोफेसर शंकु अब बड़े पर्दे पर लोगों का मनोरंजन करता नजर आएगा। फिल्म में धृतिमान चटर्जी विश्व प्रसिद्ध काल्पनिक किरदार की भूमिका में नजर आएंगे, जो एक अभियान चलाने के लिए ब्राजील जाता है।
रे के पुत्र संदीप अपने पिता एवं लेखक-निर्देशक-चित्रकार के कई मशहूर किरदारों पर पहले भी फिल्में बना चुके हैं। संदीप ने कल शाम पत्रकारों से कहा, ‘‘हम सबसे पहले प्रोफेसर शंकु श्रृंखला की मशहूर कहानी ‘नाकुर बाबु ओ एल डोरडो’ पर फिल्म बनाएंगे, जिसका नाम होगा ‘प्रोफेसर शंकु ओ एल डोरडो’ होगा।’’
संदीप ने कहा कि अगर जुलाई-अगस्त 2018 तक फिल्म की शूटिंग पूरी हो गई तो फिल्म दिसंबर 2018 तक रिलीज कर दी जाएगी।