सात्विकसाईराज-चिराग शेट्टी ने जीता French Open का खिताब, 36 मिनट में ली-यांग की जोड़ी को किया पस्त

By Kusum | Mar 11, 2024

भारत के बैडमिंटन सितारे सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन किया है। टॉप क्रम की पुरुष युगल जोड़ी ने रविवार को चीनी ताइपे के ली झे-हुई और यांग पो ह्वान को सीधे गेम में 21-11, 21-17 से हराकर अपना दूसरा फ्रेंच ओपन खिताब जीता। 


एशियाई खेलों के चैंपियन सात्विक और चिराग ने ली और यांग को 36 मिनट तक चले मुकाबले में 21-11, 21-17 से हराकर सत्र का पहला खिताब जीता। भारतीय जोड़ी इस साल मलेशिया सुपर 1000, इंडिया सुपर 750 में दूसरे स्थान पर रही थी जबकि पिछले साल चाइन मास्टर्स सुपर 750 में भी उपविजेता रही थी। 


भारतीय जोड़ी ने इस साल लगातार तीसरी बार फाइनल में जगह बनाई। हालांकि, वह इस साल एक भी खिताब नहीं जीत पाए, लेकिन रविवार को दोनों ने अपना पहला खिताब हासिल कर लिया। फ्रेंच ओपन में ये जोड़ी तीसरी बार फाइनल में पहुंची। सात्विक और चिराग ने शनिवार को खेले गए सेमीफाइनल में कोरिया की जोड़ी को 21-13, 21-16 से हराया था। 

प्रमुख खबरें

SEBI ने उठाया बड़ा कदम, 19 लाख फॉलोअर्स वाले YouTuber पर लगाया 9.5 करोड़ रुपये का जुर्माना, जानें कारण

सोशल स्ट्रक्चर को ध्वस्त कर देगा, लिव-इन रिलेशनशिप को लेकर बोले नितिन गडकरी, केवल मजे के लिए बच्चे पैदा न करें

Shani Margi 2024: शनि के मार्गी होने से इन राशियों की सितारे की तरह चमकेगी किस्मत, बनेंगे धन लाभ के योग

Parliament Winter Session: अमित शाह के खिलाफ संसद में विशेषाधिकार नोटिस, धक्का-मुक्की पर खरगे ने स्पीकर ओम बिरला को लिखा पत्र