By Kusum | Mar 11, 2024
भारत के बैडमिंटन सितारे सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन किया है। टॉप क्रम की पुरुष युगल जोड़ी ने रविवार को चीनी ताइपे के ली झे-हुई और यांग पो ह्वान को सीधे गेम में 21-11, 21-17 से हराकर अपना दूसरा फ्रेंच ओपन खिताब जीता।
एशियाई खेलों के चैंपियन सात्विक और चिराग ने ली और यांग को 36 मिनट तक चले मुकाबले में 21-11, 21-17 से हराकर सत्र का पहला खिताब जीता। भारतीय जोड़ी इस साल मलेशिया सुपर 1000, इंडिया सुपर 750 में दूसरे स्थान पर रही थी जबकि पिछले साल चाइन मास्टर्स सुपर 750 में भी उपविजेता रही थी।