भारत से हारने के बाद भी टीम का मनोबल नहीं टूटा: सरफराज

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 15, 2017

कार्डिफ। पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद ने पहली बार चैम्पियंस टाफी फाइनल में पहुंचने का श्रेय टीम के सहयोगी स्टाफ को देते हुए कहा कि भारत से मिली हार के बाद उन्होंने टीम का मनोबल बनाये रखा। उन्होंने इंग्लैंड पर मिली जीत के बाद कहा, 'गेंदबाजों को इसका श्रेय जाता है जिन्होंने उम्दा प्रदर्शन किया। मोहम्मद आमिर नहीं खेले लेकिन रूम्मान रईस ने उनकी जगह बेहतरीन गेंदबाजी की।' भारत से मिली हार के बाद टीम के प्रदर्शन में बदलाव कैसे आया, यह पूछने पर उन्होंने कहा, 'भारत से हार के बाद हर मैच नाकआउट की तरह था। मैने खिलाड़ियों से कहा कि अपना स्वाभाविक खेल खेलें। टीम प्रबंधन ने भी हमारा मनोबल बढाया।' 

फाइनल में भारत से फिर मुकाबले की संभावना के बारे में उन्होंने कहा, 'भारत और बांग्लादेश दोनों अच्छा खेल रहे हैं लिहाजा हम किसी से भी खेलने को तैयार है।' इंग्लैंड के कप्तान ईयोन मोर्गन ने कहा कि उनकी टीम हालात के अनुकूल ढल नहीं सकी। उन्होंने कहा, 'हम हालात के अनुकूल ढल नहीं सके। पाकिस्तान ने हमें हर विभाग में बौना साबित कर दिया। हमें 250–270 रन बनाने चाहिये थे।'

प्रमुख खबरें

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी

Kazakhstan Plane Crash पर आया रूस का बयान, मार गिराए जाने के दावे पर जानें क्या कहा?