पाक कप्तान सरफराज की टिप्पणी से आमिर के विश्व कप चयन पर संशय

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 07, 2019

कराची।मोहम्मद आमिर के विश्व कप के लिये चयन पर अनिश्चितता बन गयी है क्योंकि कप्तान सरफराज अहमद ने इस अनुभवी बायें हाथ के तेज गेंदबाज के एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में विकेट नहीं लेने के लिये चिंता व्यक्त की है।सरफराज ने एक टीवी चैनल से कहा, ‘‘जब आपका मुख्य गेंदबाज लगातार विकेट नहीं चटका रहा है तो निश्चित रूप से यह कप्तान के लिये चिंता की बात है। ’’

इसे भी पढ़ें: अफगानिस्तान के कप्तान अशगर बर्खास्त, राशिद खान-मोहम्‍मद नबी ने जताया कड़ा विरोध

ओवल में 2017 चैम्पियंस ट्राफी फाइनल में आमिर ने टीम की जीत में 16 रन देकर तीन विकेट चटकाये थे लेकिन इस 26 साल के क्रिकेटर ने तब से 14 वनडे में एक से ज्यादा विकेट नहीं लिया है और इनमें से नौ मैचों में एक भी विकेट नहीं ले सका है। चयनकर्ता 18 अप्रैल को विश्व कप के लिये पाकिस्तानी टीम की घोषणा करेंगे और सूत्रों का कहना है कि वे 23 अप्रैल को इंग्लैंड जाने के लिये 17 से 18 खिलाड़ियां के नाम की घोषणा करेंगे।

इसे भी पढ़ें: न्यूजीलैंड विश्व कप टीम में जिम्मी नीशाम को किया गया शामिल

सूत्र ने कहा, ‘‘पाकिस्तान को इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है, इसके अलावा मई में कुछ इंग्लिश काउंटी टीमों के खिलाफ भी कुछ मैच हैं। हर देश 23 मई तक विश्व कप के लिये 15 सदस्यीय टीम लगभग चयन हो चुका होगा तो चयनकर्ता शायद आमिर पर फैसला करने से पहले उनका प्रदर्शन देखना चाहेंगे।’’ सरफराज ने कहा, ‘‘मैं यह नहीं कह सकता कि वह (आमिर) विश्व कप टीम में होगा या नहीं लेकिन हमारी योजना के लिये चीजें स्पष्ट हैं और जब टीम की घोषणा होगी तो सभी को पता चल जायेगा।’’

प्रमुख खबरें

Jammu-Kashmir के पुंछ जिले में बड़ा हादसा, खाई में गिरी सेना की गाड़ी, 5 जवानों की मौत

हाजिर हों... असदुद्दीन ओवैसी को कोर्ट ने जारी किया नोटिस, सात जनवरी को पेश होने का आदेश, जानें मामला

An Unforgettable Love Story: अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर विशेष

आरक्षण के मुद्दे का समाधान करें, अदालत पर इसे छोड़ना दुर्भाग्यपूर्ण : Mehbooba Mufti