पूरी टीम के प्रयासों से अफगानिस्तान को दी मात: सरफराज अहमद

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 30, 2019

लीड्स। पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद ने आईसीसी विश्व कप के करो या मरो मुकाबले में अफगानिस्तान के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में तीन विकेट से जीत दर्ज करने के बाद कहा कि यह ‘पूरी टीम के प्रयासों’ से संभव हुआ। शनिवार को यहां खेले गये मुकाबले में 228 रन के मामूली लक्ष्य का पीछा करते हुए बाबर आजम (45) और इमाम-उल हक (36) ने अच्छी शुरूआत दिलायी। इस साझेदारी के टूटने के बाद हालांकि पारी लड़खड़ा गयी। इसके बाद टीम को जीत के लिए विशेष पारी की जरूरत जो इमाद वासीम (नाबाद 49) के बल्ले से आयी। 

इसे भी पढ़ें: पारिवारिक समस्याओं के बीच भी मोहम्मद शमी ने अपने फॉर्म को रखा बरकरार

इस जीत से पाकिस्तान आठ मैच में नौ अंक के साथ तालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गया। सरफराज ने कहा कि हमारे लिए यह शानदार जीत है। यह पिच बल्लेबाजी के लिए आसान नहीं थी, लेकिन जीत का श्रेय इमाद को जाता है। उन्होंने जिस तरह की बल्लेबाजी की, जिस तरह से दबाव को झेला, वह शानदार था। हम जानते थे कि लक्ष्य का पीछा करना यह आसान नहीं था, उनके गेंदबाजों ने परिस्थितियों का बखूबी फायदा उठाया।

इसे भी पढ़ें: ख्वाजा और स्टार्क के दमदार खेल से ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को हराया

उन्होंने कहा कि बाबर और इमाम ने अच्छी बल्लेबाजी की। हमें बीच में साझेदारी की आवश्यकता थी जिसमें टीम नाकाम रही, लेकिन यह बाद में संभव हुआ। इस जीत में पूरी टीम का योगदान था। पाकिस्तान के कप्तान ने बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी की भी प्रशंसा की, जिन्होंने चार विकेट लिए। सरफराज ने कहा कि शाहीन के खेल में लगातार सुधार हो रहा है। वह बहुत मेहनत कर रहा है। दूसरे गेंदबाजों ने भी अच्छी गेंदबाजी की। सभी अच्छे लय में हैं।

प्रमुख खबरें

खालिस्तानियों को खत्म करने के लिए India के साथ आया न्यूजीलैंड, जाने फिर क्या हुआ अंजाम

Maharashtra Elections: शराब के शौकीनों के लिए बुरी खबर, मुंबई समेत कई शहरों में चार दिनों तक Dry Day का ऐलान

जब आधी दुनिया सो रही थी, तब भारत ने रात में दागा सबसे खतरनाक हथियार, कई देशों में भगदड़

सीएम पिनरई विजयन पर बरसी कांग्रेस और IUML, लगाया भाजपा-आरएसएस का साथ देने का आरोप