75 करोड़ के पार पहुंची Zara Hatke Zara Bachke की कमाई, Sara Ali Khan ने खजराना गणेश मंदिर जाकर लिया बप्पा का आशीर्वाद

By एकता | Jun 25, 2023

बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया हुआ है। फिल्म 2 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। आज इस फिल्म ने 75 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। इसी के साथ 'जरा हटके जरा बचके' इस साल की सुपरहिट फिल्मों की लिस्ट में भी शामिल हो गयी है। फिल्म की अपार सफलता ने सारा को सातवें आसमान पर पहुंचा दिया है। अभिनेत्री ने वापस इंदौर, जहाँ फिल्म की शूटिंग हुई थी, जाकर फिल्म की सफलता का जश्न मनाया। इस दौरान सारा ने इंदौर के प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर के दर्शन किए। इसके बाद अभिनेत्री उज्जैन के काल भैरव और महाकालेश्वर मंदिर के दर्शन करने भी गई। मंदिरों में दर्शन करने की तस्वीरें सारा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की हैं, जो इंटरनेट पर छायी हुई हैं।

 

इसे भी पढ़ें: परिवार के साथ लंच पर स्पॉट हुए Vijay Deverakonda और Rashmika Mandanna, शादी की उड़ी अफवाहें


खजराना गणेश मंदिर से सारा अली खान की तस्वीरें वायरल

अभिनेत्री सारा अली खान ने शनिवार को इंदौर पहुंचकर यहाँ के प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर जाकर बप्पा का आशीर्वाद लिया। अभिनेत्री ने मंदिर में आरती भी की। इस दौरान की तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, जिनमें वह पिंक कलर के ट्रेडिशन लुक वाले जैकेट और पैंट पहने नजर आ रही हैं। अभिनेत्री ने तस्वीरों के साथ कैप्शन में लिखा, 'सौम्या इंदौर लौट आई'।


इसे भी पढ़ें: पत्नी Drisha Acharya के साथ मनाली की हसीन वादियों में हनीमून मन रहे हैं Karan Deol, सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरें


उज्जैन के महाकालेश्वर और काल भैरव मंदिर भी पहुंची सारा

इंदौर के खजराना गणेश मंदिर के बाद अभिनेत्री काल भैरव मंदिर के दर्शन करने उज्जैन पहुंची। इस दौरान उन्होंने पिंक कलर की बड़ी ही सिंपल साड़ी पहनी हुई थी। काल भैरव मंदिर के बाद अभिनेत्री ने महाकालेश्वर मंदिर के भी दर्शन किए। उन्होंने महाकालेश्वर मंदिर की आरती में भी भाग लिया। इस दौरान की तस्वीरें अभिनेत्री ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। वहीं उनकी कुछ वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिन्हें फैंस ने शेयर किया है।


प्रमुख खबरें

क्रेमलिन ने पुतिन से मुलाकात की ट्रंप की इच्छा का स्वागत किया

वाराणसी में एक महिला का शव बरामद, हत्या का मामला दर्ज

मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत की पत्नी पर नहीं करेंगे अपमानजनक टिप्पणी- संजय सिंह

WhatsApp पोल फीचर में यूजर्स सिर्फ टेक्स्ट ही नहीं बल्कि फोटो भी कर पाएंगे इस्तेमाल, जानें कब होगा जारी?