हिंदू मंदिर जानें पर Sara Ali Khan को कहा गया 'खाफिर मुस्लिम', एक्ट्रेस का जवाब सुनकर सन्न रह जाएंगे ट्रोलर्स

By रेनू तिवारी | Aug 03, 2023

बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान अपनी अदाओं और एक्टिंग से लोगों का दिल चुराती रहती हैं। एक्ट्रेस अपनी खूबसूरत तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। सारा अली खान आजकल अपने धर्म को लेकर भी काफी ज्यादा सुर्खियां बटौर रही हैं। दरअसल सारा सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी हैं। सैफ और अमृता का तलाक हो चुका है। ऐसे में सारा हिंदू और मुस्लिम दोनों धर्मों का पालन करती हैं। हाल ही में वह कश्मीर यात्रा पर थी और वहां उन्होंने बाबा अमरनाथ की यात्रा की। इसके बाद वह दरगाह भी गयी। इससे पहले वह उज्जैन में महाकाल के दर्शन करने भी गयी थी। सारा की शिव भक्ति में लीन तस्वीरों ने जहां कुछ लोगों को खूब प्रभावित किया वहीं एक दूसरे वर्ग ने उन्हें मुस्लिम होने के बाद हिंदू मंदिर जानें पर खूब ट्रोल भी किया। वह सारा अली खान को खाफिर कहते दिखे। मंदिर जानें पर लगातार ट्रोलिंग का सामना कर रही सारा अली खान ने अब ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है। 

 सिनेमा के दिग्गजों के परिवार और नवाबी पृष्ठभूमि से आने के बावजूद अभिनेत्री ने खुलासा किया कि कैसे वह किसी भी तरह की मान्यता से दूर रहना पसंद करती हैं।

 

इसे भी पढ़ें: OMG 2 Trailer | भक्त को संकट से बचाने शिव ने धरती पर भेजा अपना दूत, अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी ने किया इंप्रेस


सारा अली खान ने धार्मिक मान्यताओं पर आलोचना पर प्रतिक्रिया दी

वोग इंडिया के साथ हाल ही में बातचीत के दौरान सारा अली खान ने आलोचना के बारे में बात की और कहा कि उन्हें परवाह नहीं है कि लोग उनकी धार्मिक और व्यक्तिगत मान्यताओं के बारे में क्या राय रखते हैं। अपने पहनावे की पसंद पर अपने विचार साझा करते हुए, अभिनेत्री ने कहा, “मैंने सीखा कि मेरी मान्यता की भावना किसी भी बाहरी चीज से नहीं आनी चाहिए, जिसमें मैं कैसे दिखती हूं, वह भी शामिल है। इसलिए मैं उन गुणों के साथ बड़ी हुई जो बहुत जन्मजात, बहुत अंतर्निहित, बहुत आंतरिक थे। और क्योंकि वे मेरे अंदर इतनी सुरक्षित जगह पर जड़ें जमा चुके हैं, मैं अपने बारे में दूसरे लोगों की राय से आश्चर्यचकित नहीं होती। मैं अब भी वही लड़की हूं जो रूसी इतिहास का अध्ययन करने के लिए कोलंबिया गई थी। मुझे लगता है कि अपने बारे में मजबूत समझ रखना और लोग मेरे बारे में क्या सोचते हैं, उससे खुद को परिभाषित न करना ही आगे बढ़ने का एकमात्र तरीका है।''

 

इसे भी पढ़ें: बॉलीवुड एक्टर Sunny Deol ने जैसलमेर में तनोट माता मंदिर के दर्शन किये, BSF जवानों संग लड़ाया पंजा


यह कहते हुए, 'जरा हटके जर बचके' की अभिनेत्री जिनसे अक्सर उनकी धार्मिक मान्यताओं और मंदिरों में जाने के लिए सवाल पूछे जाते हैं, सारा ने कहा, “जब मेरे काम की बात आती है तो मैं निश्चित रूप से किसी भी तरह की आलोचना की सराहना करती हूं। मैं दर्शकों के लिए काम करती हूं और अगर उन्हें मेरा काम पसंद नहीं आता है, तो यह मेरा दायित्व है कि मैं देखूं कि मैं क्या बेहतर कर सकती हूं। लेकिन अगर उनकी किसी व्यक्तिगत बात पर कोई राय है, चाहे वह मेरी धार्मिक आस्था हो, मेरे कपड़े पहनने का तरीका हो, या हवाई अड्डे पर मेरे गैर-ब्लो-ड्राय बाल हों, मुझे कोई परवाह नहीं है।''


सारा अली खान के लिए वर्क फ्रंट पर

इस बीच, काम के मोर्चे पर, सारा अली खान हाल ही में लक्ष्मण उतेकर की 'जरा हटके जरा बचके' में नजर आईं। फिल्म में एक्ट्रेस विक्की कौशल के साथ नजर आई थीं। इसके बाद एक्ट्रेस के पास 'ऐ वतन मेरे वतन' है। वह अनुराग बसु की 'मेट्रो... इन डिनो' में भी नजर आएंगी। फिल्म में आदित्य रॉय कपूर, फातिमा सना शेख, पंकज त्रिपाठी और कोंकणा सेन शर्मा भी हैं।

प्रमुख खबरें

उत्तर प्रदेश: विराट अनुष्का ने मथुरा में संत प्रेमानंद का आशीर्वाद लिया

तमिलनाडु के मंदिर में ‘हवन’ मेरी सुरक्षा, मन की शांति के लिए किया गया : शिवकुमार

उत्तर पश्चिमी पाकिस्तान में कबायली परिषद की बैठक के दौरान गोलीबारी, चार लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश: युवती से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार