''केदारनाथ'' के गाने के लिए सारा ने की थी कड़ी मेहनत, डांस प्रेक्टिस का वीडियो शेयर किया

By रेनू तिवारी | Sep 09, 2019

बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान ने फिल्म केदारनाथ से फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया था। फिल्म में वह सुशांत सिंह राजपूत के अपोजिट नजर आई थीं। सारा अली खान ने कुछ ही समय में अपने प्रशंसकों को खुश रखने की कला में महारत हासिल कर ली। अपने मधुर स्वभाव और अभिनय कौशल के साथ चुलबुली एक्ट्रेस सारा अली खान ने अपनी पहली फिल्म 'केदारनाथ' के स्वीटहार्ट गाने पर रियाज का एक वीडियो शेयर किया हैं जिसमें वह थिरकती नजर आ रही हैं। 

इसे भी पढ़ें: नई फिल्मों को लेकर उठ रहे सवालों पर परेशान शाहरुख ने कर दिया ये ट्वीट...

सारा अली खान ने अभिषेक कपूर की फिल्म 'केदारनाथ' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था जिसमें उन्होंने एक चिर-परिचित पहाड़ी लड़की की भूमिका निभाई था। फिल्म में उनकी भूमिका की लोगों ने बहुत तारीफ की थी और उन्हें अपने अभिनय शिल्प के लिए समीक्षकों द्वारा भी सराहा गया। सारा, जो एक गैर नर्तकी है ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर डांस का एक थ्रोबैक वीडियो शेयर किया हैं जो इनकी पहली फिल्म 'केदारनाथ' के दिनों का हैं जिसमें सारा स्वीटहार्ट गाने पर डांस करती दिखाई दे रही हैं। सारा की पहली फिल्म में केवल एक नृत्य गीत देखा गया था, जिसमें सारा को हवा में पैर हिलाने थे की और वह इसकी जमकर प्रेक्टिस कर रही थी।

 

 

आपको बता दें कि इस समय सारा अली खान, कार्तिक आर्यन के साथ अपने रिलेशनशिप की खबरों को लेकर काफी चर्चा में हैं। उन्हें अकसर कार्तिक के साथ स्पॉट किया गया हैं। कार्तिक सारा को सरप्राइज देने के लिए उनके बर्थडे पर कूली नंबर वन के सेट पर पहुंचे थे। दोनों ने हाल ही में इम्तियाज अली के निर्देशन में बनी फिल्म लव आज कल के सीक्वल की शूटिंग कंप्लीट की है। 

प्रमुख खबरें

क्रिसमस कार्यक्रम में पीएम मोदी हुए शामिल, कहा- राष्ट्रहित के साथ-साथ मानव हित को प्राथमिकता देता है भारत

1 जनवरी से इन स्मार्टफोन्स पर नहीं चलेगा WhatsApp, जानें पूरी जानकारी

मोहम्मद शमी की फिटनेस पर BCCI ने दिया अपडेट, अभी नहीं जाएंगे ऑस्ट्रेलिया

अन्नदाताओं की खुशहाली से ही विकसित भारत #2047 का संकल्प होगा पूरा