गाबला। भारत के संजीव राजपूत ने पहली सीरीज में 106.9 का शानदार स्कोर बनाया लेकिन इसके बावजूद वह आईएसएसएफ विश्व कप निशानेबाजी में पुरूषों के 50 मीटर राइफल प्रोन के फाइनल में जगह नहीं बना पाये। राजपूत को आखिर में 11वें स्थान से संतोष करना पड़ा। उन्होंने कुल 625.0 का स्कोर बनाया जबकि आठवें नंबर पर रहकर फाइनल में जगह बनाने वाले यूरी शहेरबातसेविच का स्कोर 626.3 था।
ओलंपियन गगन नारंग इस स्पर्धा में 622 अंक बनाकर 25वें स्थान पर रहे। दस मीटर एयर राइफल पिस्टल में जीतू राय 576 अंक बनाकर 12वें स्थान पर रहे जबकि प्रकाश नानजप्पा (575) और ओंकार सिंह (574) ने क्रमश: 15वां और 18वां स्थान हासिल किया।