AAP सांसद संजय सिंह इस सप्ताह के लिए राज्यसभा से निलंबित, राज्यसभा में फेंका था पेपर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 27, 2022

नयी दिल्ली।राज्यसभा की कार्यवाही में बाधा डालने और व्यवधान उत्पन्न करने के लिए आम आदमी पार्टी (आप) के सदस्य संजय सिंह को बुधवार को शुक्रवार तक के लिए उच्च सदन से निलंबित कर दिया गया। एक बार के स्थगन के बाद दोपहर 12 बजे सदन की कार्यवाही आरंभ होते ही उपसभापति हरिवंश ने कहा कि मंगलवार को सदन की कार्यवाही के दौरान आसन के नजदीक आकर नारेबाजी और हंगामा कर रहे थे और इसी बीच उन्होंने कागज के टुकड़े कर उसे आसन की ओर फेंक दिया।

इसे भी पढ़ें: मेघालय में ‘सेक्स रैकेट में शामिल’ BJP नेता यूपी के हापुड़ में गिरफ्तार, जारी हुआ था लुकआउट नोटिस

उन्होंने इसे सदन की अवेहलना करार देते हुए संसदीय कार्य राज्यमंत्री वी मुरलीधरन से उनके निलंबन का प्रस्ताव पेश करने को कहा। मुरलीधरन द्वारा पेश प्रस्ताव ध्वनिमत से पारित किए जाने के बाद हरिवंश ने कहा कि संजय सिंह को इस सप्ताह की शेष बची अवधि के लिए राज्यसभा से निलंबित किया जाता है। उन्होंने संजय सिंह को सदन से बाहर जाने को कहा लेकिन वह सदन में ही मौजूद रहे। लिहाजा, हरिवंश ने सदन की कार्यवाही 15 मिनट के स्थगित कर दी। पंद्रह मिनट बाद जब सदन की कार्यवाही फिर से आरंभ हुई तब भी संजय सिंह सदन के अंदर मौजूद थे।

इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र के पूर्व सीएम को एकनाथ शिंदे ने किया बर्थडे विश, उद्धव को नहीं कहा शिवसेना प्रमुख

हरिवंश ने उनसे बार-बार सदन से बाहर जाने को कहा लेकिन जब ऐसा नहीं हुआ तो उन्होंने सदन की कार्यवाही दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी। ज्ञात हो कि राज्यसभा में मंगलवार को तृणमूल कांग्रेस के सात और द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) के छह सदस्यों सहित कुल 19 विपक्षी सदस्यों को शुक्रवार तक के लिए निलंबित कर दिया था। विपक्षी नेताओं ने इसका कड़ा विरोध करते हुए सरकार द्वारा इसे जनता के मुद्दे उठाने से रोकने का कदम बताया था जबकि सत्ता पक्ष ने कहा था कि यह निर्णय ‘‘भारी मन’’ से लिया गया है।

प्रमुख खबरें

नौका-नौसैन्य पोत की टक्कर: लापता सात वर्षीय लड़के का शव मिला, मृतक संख्या बढ़कर 15 हुई

Assam Police Arrests Terror Suspects | असम पुलिस ने बहु-राज्यीय अभियान में 8 संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार किया

Delhi Assembly Polls | दिल्ली के पूर्व बस मार्शल विधानसभा चुनाव लड़ेंगे, 5 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम घोषित

America : संसद में पारित हुआ वित्तपोषण विधेयक, सरकारी कामकाज बाधित होने की आशंका टली