By प्रेस विज्ञप्ति | Jul 26, 2021
नयी दिल्ली। राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने राज्यसभा के मानसून सत्र के दौरान गोवा में खनन कार्य पर लगी पाबंदी के मुद्दे को "स्पेशल मेंशन" के माध्यम से उठाया। उन्होंने जल्द से जल्द खनन पर लगी पाबंदी को हटाने की मांग की, खनन पर लहि पाबंदी की वजह से प्रदेश में गरीबी और भुखमरी की स्थिति फैल रही है। सिंह ने बताया कि गोवा की दो तिहाई जनता प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से खनन कार्य पर आश्रित है। उनके अनुसार कोरोना की महामारी से राज्य का पर्यटन उद्योग बिल्कुल ठप पड़ा हुआ है ऐसी स्थिति में खनन कार्य को अनुमति नहीं मिलने के कारण जनता भूखमरी के कगार पर पहुंच चुकी है।
ज्ञातव्य हो कि पिछले दो-तीन साल से गोवा में खनन के कार्य पर राज्य सरकार द्वारा पाबंदी लगा दी गई है । राज्य सरकार जनता को स्थानीय निगम निकाय का झांसा दे रही है। सिंह ने अपने ज्ञापन में यह भी कहा कि निगम निकाय का झांसा डबल इंजन की सरकार चलाने जैसा है जिससे किसी का भी भला नहीं हो सकता है। जनता भूख से मर रही है और सरकार उसे यहां से वहां भटका रही है। सिंह ने तल्ख लहजे में कहा कि सरकार अपनी जिम्मेदारियों से पैर खींच रही है।