संजय सिंह ने ED पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- हिटलर की तरह बना रही गैस चैंबर, गन पॉइंट पर कबूल करवा रही गुनाह

By अंकित सिंह | Apr 12, 2023

आम आदमी पार्टी के सांसज संजय सिंह ने आज ईडी पर गंभीर आरोप लगआ है। संजय सिंह ने साफ तौर पर कहा कि ईडी इंफोर्समेंट डिक्टेटरशिप बन गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि ऐसे कई मामले हैं मैंने जिनका नाम लेकर बताया कि उन्होंने न्यायालय में कहा है कि ED ने जबरन दबाव बनाकर, परिवार को प्रताड़ित करके इनसे झूठे बयान लिखवाए। उन्होंने दावा किया कि ईडी ने एक व्यक्ति चंदन रेड्डी को मार कर उनके कान के पर्दे फाड़ दिए, यह उनकी मेडिकल रिपोर्ट है। इसके ख़िलाफ याचिका भी दायर है। मैं संसद में इसका जवाब भी दूंगा, ईडी के अधिकारियों को बुलाया जाए... ये कैसे मार रहे है? 

 

इसे भी पढ़ें: Sachin Pilot, Rahul Gandhi, Amit Shah, Congress, AAP, पढ़ें आज की टॉप 10 ब्रेकिंग खबरें


संजय सिंह ने कहा कि चंदन रेड्डी के कान के पर्दे फाड़ दिए गए। अरुण पिल्लई की पत्नी, बेटी को डराया धमकाया गया। समीर महेंद्रू ने न्यायलय लिखकर दिया—जबरन बयान लिया गया। उन्होंने कहा कि चंदन रेड्डी ने हाई कोर्ट की याचिका में लिखा- ईडी ने इतना मारा कि कान के पर्दे फट गए। वहां कुछ ऐसे लोग थे जो ईडी अधीकारी नहीं थे और उन्होंने मारपीट की। उन्होंने सवाल किया कि वो कौन से गुंडे हैं? जो ईडी ऑफिस में मारपीट कर जबरन बयान लिखवाते हैं। इसका खुलासा होना चाहिए। उन्होंने दावा किया कि मनीष सिसोदिया के पीएस, रिंकू को लगातार प्रताड़ित किया गया। ईडी की अथॉरिटी का गलत इस्तेमाल-सुबह बुलाओ, रात को बोलो-घर जा। अगली सुबह फिर बुला लो। 

 

इसे भी पढ़ें: AAP को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिलने के बाद अरविंद केजरीवाल बोले- सारी राष्ट्र विरोधी ताकतें हमारे विरोध में खड़ी है


संजय सिंह ने आरोप लगया कि बेटियों के नाम की धमकी देकर दस्तखत कराए जा रहे हैं—ये वो हैं जो बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का नारा लेकर आए थे। उन्होंने दावा किया कि सब साबित करता है कि Excise घोटाला नहीं, बल्कि हिटलर के गैस चैंबर में ED गन पॉइंट पर बयान लिखवा रही है। सारा झूठा और बेबुनियाद मामला बना रही है।

प्रमुख खबरें

अमेरिका, ब्रिटेन को साथ लेकर भारत को घेर रहे थे ट्रूडो, तभी मोदी की रूस यात्रा को लेकर आ गया बड़ा अपडेट

गिग कर्मियों, ऑनलाइन मंच से जुड़े कामगारों के लिए सामाजिक सुरक्षा की नीति विचाराधीनः Mandaviya

Sitharaman ने मैक्सिकों की कंपनियों को स्टार्टअप,शैक्षणिक संस्थानों के साथ सहयोग के लिए किया आमंत्रित

Bahraich Violence: सभी 6 आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत, कोर्ट में हुई थी पेशी