By अंकित सिंह | Jul 30, 2021
लंबे कद के तेज गेंदबाज संदीप वारियर को आखिरकार 30 साल की उम्र में देश के लिए खेलने का मौका मिल गया। संदीप वारियर भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए तीसरे T20 मैच में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा रहे। भारत इस मैच को बुरी तरह से हार गया। परंतु संदीप वारियर का देश के लिए खेलने का सपना जरूर पूरा हुआ। संदीप वारियर को चोटिल नवदीप सैनी की जगह खेलने का मौका दिया गया। देश के लिए खेलना हर खिलाड़ी का सपना होता है। जैसे ही संदीप वरियर को डेब्यू कैप दिया गया उनकी आंखों में आंसू आ गए।
संदीप वारियर का जन्म केरल में हुआ है। उन्होंने फर्स्ट क्लास के 57 मैच खेले हैं। अपने 57 मैच में उन्होंने 186 विकेट झटके। 11 बार ऐसे मौके आए हैं जब संदीप वारियर 5 विकेट की उपलब्धि हासिल की है। इसके अलावा उन्होंने 55 लिस्ट एक के भी मैच खेले हैं जिसमें 66 विकेट चटकाए हैं। वह घरेलू क्रिकेट में तमिलनाडु का प्रतिनिधित्व करते हैं। आईपीएल में वह कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का हिस्सा रहे हैं। इसके अलावा वह भारत की अंडर-23 और इंडिया-ए टीम से भी खेल चुके हैं।