Apple को टक्कर देने के लिए Samsung भारत में उतारने जा रहा हैं ''S10 Plus''

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 22, 2019

नयी दिल्ली। सैमसंग की प्रीमियम एससीरीज का नया स्मार्टफोन एस 10 प्लस जल्द भारतीय बाजार में दस्तक देने वाला है। हालांकि, इसके लिए लोगों को 1.18 लाख रुपये तक जेब ढीली करनी पड़ेगी। सैमसंग एस 10 प्लस की बिक्री भारत में आठ मार्च से शुरू हो रही है। दिग्गज स्मार्टफोन कंपनी सैमसंग ने 20 फरवरी को सैन फ्रांसिस्को में तीन मॉडल - गैलेक्सी एस 10 प्लस, गैलेक्सी एस 10 और गैलेक्सी एस 10 ई -पेश किया था। सैमसंग के ये स्मार्टफोन एपल को टक्कर देंगे। सैमसंग ने बयान में कहा कि गैलेक्सी एस 10 प्लस तीन स्टोरेज क्षमताओं 1टीबी (टेराबाइट), 512 जीबी और 128 जीबी में मौजूद होगा। इनकी कीमत 1,17,900 रुपये, 91,900 रुपये और 73,900 रुपये होगी। 

इसे भी पढ़ें- Moto G7 Power बजट स्मार्टफोन में है 4 जीबी रैम, जानिए फीचर्स और कीमत

कंपनी ने कहा कि इन नए फोनों में सिनेमैटिक इनफिनिटी- ओडिस्प्ले,बेहतर कैमरा और डिस्प्ले में ही फिंगरप्रिंट स्कैनर जैसी तमाम खूबियां दी गई हैं। हालांकि, सैमसंग ने यह नहीं बताया है कि वह अपने मुड़ ने वाले स्मार्टफोन गैलेक्सी फोल्ड को कब भारतीय बाजार में उतारेगा। 5जी से लैस यह फोन अप्रैल महीने के अंत से अमेरिका में मिलने लगेगा। इसकी शुरुआती कीमत 1,980 डॉलर है। सैमसंग ने बताया कि गैलेक्सी एस 10 स्मार्टफोन 512 जीबी मॉडल (84,900 रुपये) और 128 जीबी मॉडल (66,900 रुपये) में आएगा। वहीं ,एस 10 ईसिर्फ 128 जीबीस्टोरेज के साथ आएगा और उसकी कीमत 55,900 रुपये होगी। 

इसे भी पढ़ें- Realme 2 Pro की कीमतें हुई कम, कम बजट वालों के लिए एक अच्छा मौका, जानिए फीचर्स

स्मार्ट फोन बाजार शोध कंपनी काउंटर प्वाइंट रिसर्च के मुताबिक, भारत के प्रीमियम स्मार्टफोन बाजार (30,000 रुपये से ऊपर) में 2018 में 8 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। इस श्रेणी में 34 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी के साथ सैमसंग शीर्ष पर है। इस श्रेणी में चीन की कंपनी वन प्लस उसे कड़ी टक्कर दे रहा है। दिसंबर तिमाही में वन प्लस 36 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी के साथ शीर्षपररहा। 2018 में उस की बाजार हिस्सेदारी 33 प्रतिशत रही। प्रीमियम स्मार्टफोन श्रेणी में एपल की हिस्सेदारी 23 प्रतिशत है। 

 

प्रमुख खबरें

Jharkhand Elections 2024 । कांग्रेस नेता Ghulam Ahmad Mir के वादे पर चढ़ा सियासी पारा, भाजपा ने घेरा

Kailash Gahlot के इस्तीफे पर सियासी बवाल, AAP के आरोपों पर BJP ने किया पलटवार, Congress ने भी साधा निशाना

National Epilepsy Day 2024: आखिर क्यों पड़ते हैं मिर्गी के दौरे? जानें इसके लक्षण

महिला शिक्षा का विरोध करने वाले मौलाना Sajjad Nomani से मिलीं Swara Bhaskar, नेटिजन्स ने लगा दी क्लास